Bihar Crime: बिहार में एक और मर्डर, बदमाशों ने की अखबार के रिपोर्टर की सनसनीखेज हत्या

दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी जिसमें वह मुख्य गवाह था। मामला उसी से जुड़ा बताया जा रहा है।

Bihar murder

बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या

Bihar Crime News: बिहार में अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सुबह-सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया। जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा की है।

दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी जिसमें वह मुख्य गवाह था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। बदमाशों ने उसे कई बार गवाही देने से रोका था, बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान विमल कुमार ने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बीजेपी ने बोला हमला इस वारदात के बाद बीजेपी नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर एक हमला हुआ है। हम इसकी निंदा करते हैं। इसी तरह पुलिस के अधिकारी नंद किशोर यादव की हत्या पशु तस्करों ने कर दी थी। कानून कहीं न कहीं सरकार के हाथ से निकल चुका है। लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

नीतीश कुमार ने आरोप नकारे

वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने इस बिहार में हिंसा की बढ़ती वारदातों को नकार दिया। नीतीश ने पूछा, कहां आपराधिक घटना घट रही है, कौन कह रहा है? कोई आपराधिक घटना नहीं है, कितना कम है... जरा आंकड़े तो देखिए। भाजपा नेता ये सब बुनते रहते हैं। ताकि मीडिया पर तो कब्जा कर लिया जाए। हा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited