Delhi-Mumbai Expressway: नोएडा से पिंक सिटी जाने के लिए अब लगेगा इतना समय, जानें क्या होगा रूट

Delhi-Mumbai Expressway: नोएडा से जयपुर जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। वाहन चालक 12 फरवरी से यहां से जयपुर पहुंच सकेंगे। इस नए और फास्‍ट रूट को लेने के लिए आपको सबसे पहले दिल्‍ली के धौला कुंआ होते हुए सोहना जाना पड़ेगा। वहां से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पकड़ सकेंगे। इसके अलावा जून माह से एक दूसरा रूट भी शुरू हो जाएगा।

Delhi Mumbai Expressway

सोहना के पास बना दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रसेव

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नया रूट नोएडा से धौलाकुंआ होते हुए सोहना होगा
  • नोएडा से जयपुर तक अब पहुंच सकेंगे तीन घंटे में
  • जून माह से हरियाणा और राजस्‍थान के लिए नया कॉरिडोर

Delhi-Mumbai Expressway: केंद्र सरकार लगातार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दे रही है। इस समय दिल्‍ली-एनसीआर की दूसरे प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेस-वे और कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रमुख दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का कुछ हिस्‍सा बनकर तैयार हो चुका है। वाहन चालक 12 फरवरी से इस एक्‍सप्रसेवे पर गुरुग्राम के सोहना से राजस्‍थान के जयपुर तक फर्राटा भर सकते हैं। इस एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने के बाद नोएडा से जयपुर जाने वाले वाहन चालकों का सफर भी बेहद आसान हो जाएगा। अभी नोएडा से जयपुर पहुंचने में पांच से छह घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्‍सप्रेसवे की मदद से वाहन चालक मात्र तीन घंटे में जयपुर पहुंच सकेंगे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। यह 1,380 किलोमीटर लंबा एक्‍सप्रेसवे गुरुग्राम के दौसा से शुरू होकर कई शहरों को कनेक्‍ट करते हुए मुंबई तक जाता है। अभी सोहना से दौसा तक 220 किमी लंबा पहला खंड शुरू होने जा रहा है। पीएम मोदी दौसा से इस आठ लेन के एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद वाहन चालक 120 किमी की रफ्तार से इस एक्‍सप्रेसवे पर रफ्तार भरेंगे।

यह होगा नोएडा से जयपुर का रूटनोएडा से जयपुर जाने वाले वाहन चालकों को अभी भी सबसे पहले नोएडा एक्‍सप्रेसवे पकड़कर दिल्‍ली आना होगा। यहां से धौलकुंआ होते हुए गुरुग्राम के सोहना पहुंच सकते है। यहां से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे को पकड़कर आप 180 किमी तक सफर कर सकते हैं। इसके बाद आप आगरा-जयपुर एक्‍सप्रेसवे पकड़कर कुछ ही मिनट में जयपुर पहुंच सकते हैं। नोएडा से धौलकुंआ की करीब 30 किमी दूरी को तय करने में जहां आपको करीब 40 मिनट का समय लग सकता है, वहीं धौला कुआं से जयपुर तक करीब 270 किमी की दूरी 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में आप सवा दो घंटे में तय कर सकते हैं।

जल्‍द यह रूट भी मिलेगाबता दें कि, नोएडा से हरियाणा और राजस्‍थान जाने के लिए वाहन चालकों को इस साल के माध्‍य तक एक अन्‍य नया रूट भी मिल जाएगा। जिसके बाद दिल्‍ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूपी और हरियाणा सरकार मिलकर फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद कॉरिडोर बना रहे हैं। फरीदाबाद और नोएडा को कनेक्‍ट करने के लिए यमुना नदी पर मंझावली के पास पुल बनाया जा रहा था, जो अब बनकर तैयार है। यह रूट जून तक शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर को दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited