Mumbai News: खुशखबरी: अब 15 मिनट में वसई से पहुंचे भाईंदर, रोरो सेवा का इतने बजे तक मिलेगा लाभ
RO RO Service in Vasai Bhayandar, Mumbai: मुंबई के वसई और भाईंदर के बीच रोरो सेवा शुरू आज से शुरू हो रही है। इसके उद्घाटन से दोनों शहरों के बीच की दूरी 15 मिनट में पूरी हो जाएगी।
वसई भाईंदर रोरो सेवा
RO RO Service Started in Vasai Mumbai Maharashtra: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी है। वसई स्थित किल्लाबंदर और भाईंदर के बीच रोरो सेवा शुरू(RO RO Service) करने में बाधा बन रही वसई जेट्टी का काम पूरा कर लिया गया है। इसके लिए महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड तैयारी कर ली है। दोनों शहरों के बीच रोरो सेवा का लाभ आज से मिलेगा। शुक्रवार को केंद्रीय बंदरगाह विकास मंत्री सर्बानंद सोनोवाल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि रोरो सेवा से वसई से भाईंदर तक का सफर एक घंटे से घटकर सिर्फ पंद्रह मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। यह सेवा शुभारंभ से दोनों शहरों के बीच की दूरी 34.7 किमी कम हो जाएगी। इससे कुल 55 मिनट बच जाएंगे। इस सेवा का लाभ सुबह 6 से शाम 7 बजे तक उठाया जा सकेगा।
सागरमाला योजना
मुंबई में ट्रैफिक की बड़ी समस्या है। वसई-विराकर से मुंबई और मीरा-भाईंदर की ओर जाने वालों को वसई जाते समय भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता था। एनबीटी की खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने साल 2016 में 'सागरमाला योजना' के तहत भाईंदर पश्चिम से वसई किल्लाबंदर तक रोरो सेवा शुरू करने का निर्णय लिया। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए छह करोड़ रुपये से अधिक का फंड भी आवंटित किया गया था।
मैरीटाइम बोर्ड की प्लानिंग
जानकारी के अनुसार, भाईंदर जेट्टी का काम बाद में पूरा हो गया, लेकिन वसई जेट्टी का काम पुरातत्व विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र और अन्य कारणों के चलते कई वर्षों तक रुका रहा। अब लंबे इंतजार के बाद वसई जेट्टी बनकर तैयार हो गई है। लिहाजा, रोरो सेवाओं को चलाने के लिए सुवर्णादुर्ग नामक निजी कंपनी (Suvarna Durg Shipping And Marine Pvt Ltd) को भी ठेका दिया गया है। मैरीटाइम बोर्ड(Maharashtra Maritime Board) अब सेवा शुरू करने की प्रक्रिया में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited