Mumbai News: मंगलवार से चार दिन तक ठाणे में होगी पानी की कटौती, इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

Mumbai News: ठाणे और उसके आसपास के उपनगरों के कई इलाकों में 21 फरवरी से चार दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान नगर निकाय अपनी एक मुख्य नेटवर्क लाइन से रिसाव को रोकने का काम करेगा। ऐसे में निगम आपूर्ति की एक ज़ोनिंग पद्धति अपनाएगा जिसमें चुनिंदा आवासीय क्षेत्रों को बारी-बारी से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

Mumbai Water Shortage

ठाणे के कई इलाकों में पानी की कटौती

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ठाणे और उसके आसपास के इलाकों पर चार दिन तक पानी की कटौती
  • नेटवर्क लाइन से रिसाव का काम किया जाएगा शुरू
  • बारी-बारी से की जाएगी पानी की आपूर्ति

Mumbai News: महाराष्ट्र के ठाणे और उपनगरों के कई इलाकों में 21 फरवरी से चार दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी, क्योंकि नगर निकाय अपनी एक मुख्य नेटवर्क लाइन से रिसाव को रोकने का काम करेगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस दौरान शहर को अपनी योजना से केवल 50 फीसदी पानी की आपूर्ति की जाएगी। निवासियों के लिए किसी भी असुविधा को कम करने के लिए, निगम आपूर्ति की एक ज़ोनिंग पद्धति अपनाएगा जिसमें चुनिंदा आवासीय क्षेत्रों को बारी-बारी से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

इसके परिणाम स्वरूप, इन चार दिनों के दौरान हर एक क्षेत्र में कम से कम 12 से 24 घंटे पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। योजना के मुताबिक, मंगलवार 21 फरवरी से घोड़बंदर रोड, बलकुम, ब्रम्हंड, ढोकली, कोलशेट, मानपाड़ा, आजाद नगर, पाटलीपाड़ा, वाघबिल, विजय नगरी, कसारवदवली और ओवला भायंदरपाड़ा में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

इस तरह की जाएगी पानी की आपूर्तिरात 9 बजे से अगले 12 घंटे तक गांधीनगर, सुरकर पाड़ा, उन्नति, सिद्धांचल, जेल, साकेत, रितु पार्क, रुस्तमजी, कलवा, खरेगांव, अटकोनेश्वर नगर, रघुकुल और मुंब्रा के कुछ हिस्सों में आपूर्ति बंद रहेगी। बुधवार 22 फरवरी को सिद्धेश्वर, समतानगर, दोस्ती, आकृति, जॉनसन, इटर्निटी में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कटौती की जाएगी, जबकि गांधीनगर, उन्नति, सिद्धांचल, जेल, साकेत, रितु पार्क, रुस्तमजी, कलवा, खरेगांव, अटकोनेश्वर नगर, रघुकुल, मुंब्रा में रात 9 बजे से अगले 12 घंटे तक कटौती का सामना करना पड़ेगा। इंदिरानगर, लोकमान्य नगर, किशननगर, श्रीनगर, शांतिनगर, रामनगर, रूपादेवीपाड़ा, सावरकर नगर, दवलेनगर, अंबेवाड़ी, परेरा नगर, साठे नगर, कैलासनगर और भटवाड़ी को आपूर्ति 24 घंटे बंद रहेगी।

इन इलाकों में भी रहेगी कटौतीसिद्धेश्वर, समतानगर, दोस्ती, आकृति, जॉनसन, इटर्निटी में गुरुवार, 23 फरवरी से सुबह 9 बजे से 12 घंटे तक कटौती का सामना करना पड़ेगा, जबकि घोड़बंदर रोड, मजीवाड़ा, बालकुम, ब्रम्हंड, ढोकली, कोलशेट, मानपाड़ा, आजाद नगर, पाटलीपाड़ा, वाघबिल, विजय नगरी, कसारवदवली, ओवाला भायंदरपाड़ा में रात 9 बजे से 12 घंटे तक कटौती का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार, 24 फरवरी को सिद्धेश्वर, समतानगर, दोस्ती, आकृति, जॉनसन, इटर्निटी एरिया जबकि घोड़बंदर रोड, मजीवाड़ा, बालकुम, ब्रम्हंड, ढोकली, कोलशेट, मानपाड़ा, आजाद नगर, पाटलीपाड़ा, वाघबिल, में 12 घंटे के लिए सप्लाई बंद रहेगी। विजय नगरी, कसरवदवली और ओवला भायंदरपाड़ा क्षेत्रों में रात 9 बजे से अगले 12 घंटे तक पानी नहीं मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited