Moradabad: बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार; ऐसे चलता था पूरा रैकेट
Child Trafficking Gang In Uttar Pradesh: ऑन डिमांड मेट्रो सिटी में बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में चार महिला शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में एक नवजात बच्चा का रेस्क्यू हुआ। ये गिरोह चोरी कर और गरीबों से बच्चा खरीद कर बड़े शहरों में बेचता था।
ऑन डिमांड मेट्रो सिटी में बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। (तस्वीर- Freepik)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बच्चा तस्करी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलग-अलग राज्यो में नवजात बच्चों को चुराकर बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस को गिरोह के पास से एक नवजात बच्चा भी बरामद हुआ है।
कैसे हुआ इस गैंग का भांडाफोड़
मामला उस वक्त पकड़ में आया जब मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में 5 दिने के नवजात बच्चे का 30 हजार रुपये में सौदा किया गया। उसके बाद उसे 80 हजार रुपये में बेचा गया। नवजात बच्चे का दिल्ली की एक पार्टी को ढाई लाख रुपये में सौदा किया गया था। बच्चे का सौदा होने के बाद 30 हजार रुपये एडवांस में मिले बाकी के पैसे डिलीवरी होने पर मिलने वाले थे। इस सौदेबाजी की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने रंगे हाथों मोके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से गिरफ्तार हुए आरोपियों की सूचना पर अन्य तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने मौके से एक नवजात बच्चे को भी बरामद किया। पुलिस के मुताबिक अब तक ये गिरोह 6 बच्चों की तस्करी कर चुका है। इस बच्चे की तस्करी में ये गिरोह पुलिस की पकड़ में आ गया।
किस तरह लोगों को बरगलाता था गैंग?
पुलिस के मुताबिक 5 दिन के नवजात बच्चे का सौदा उसकी दादी ने 30 हजार हजार रुपये में कर दिया था जिसके बाद उस बच्चे को आगे 80 हज़ार रुपये में बेच दिया गया। इसके बाद बच्चे का सौदा ढाई लाख में किया गया था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सगी बहने शामिल है और दो आशाएं भी इसमें शामिल है। जिनका सिर्फ इतना था कि जिन परिजनों को बच्चे की जरूरत नहीं होती थी उन परिवार के लोगों को बहलाना और उनसे बच्चों का सौदा करना।
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को टारगेट
अधिकतर ऐसे परिवार के लोगों को टारगेट किया जाता था जो आर्थिक रूप से कमजोर होते थे और जिन्हें बच्चों की आवश्यकता नहीं होती थी। 5 दिन के नवजात बच्चे का सौदा उसकी दादी ने ही गिरोह के सदस्य को 30 हजार में किया था, जिसे 80 हजार में और फिर 2 ढाई लाख में बेचा गया था। फिलहाल पुलिस ने 4 महिलाओं सहित कुल 6 सदस्यों को अरेस्ट किया है एक महिला जो मुंबई में रहती है अभी वांछित चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited