नाम बदले जाने की सियासत के बीच बोले मुकेश अंबानी, लक्ष्मणजी की नगरी है लखनऊ

लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 75 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया और कहा कि लखनऊ लक्ष्मण की भूमि है।

यूपी की राजधानी लखनऊ में 10 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ उद्योग जगत के बड़े दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जिस तरह से वैश्विक जगत के लिए भारत आशा का केंद्र है, वैसे ही यूपी, भारत के लिए आशा का केंद्र है। यही नहीं उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में लोग निवेश करने से डरा करते थे। पिछले 6 साल में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने कानून व्यवस्था के मामले में दूसरे राज्यों के लिए नजीर पेश किया है। इन सबके बीच जब लखनऊ के नाम बदले जाने की मांग और उस पर सियासत हो रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ पुण्य भूमि है, लक्ष्मण की नगरी है।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने क्या कहा
  • विकास का महाकुंभ
  • दूसरी बार आना सौभाग्य की बात
  • लखनऊ पुण्य की नगरी
  • लखनऊ लक्ष्मण की नगरी
  • प्रभु रामचंद्र की भूमि
  • गंगा, यमुना और सरस्वती की भूमि
  • यूपी पुण्य की भूमि
  • यूपी भारत के लिए आशा का केंद्र
  • नोएडा से गोरखपुर तक आशा का केंद्र
  • प्रशानिक मामले में यूपी दूसरों के लिए उदाहरण

दो बार यूपी आना सौभाग्य की बात

आज पूरी दुनिया के लिए भारत आशा का केंद्र बन गया है, वैसे नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है।'उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' विकास का एक महाकुंभ है। उत्तर प्रदेश में दोबारा आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited