Fine Dining Street: खाने-पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, लखनऊ में बनेगी फाइन डाइनिंग स्ट्रीट

Fine Dining Street: राजधानी लखनऊ में हैदराबाद की तर्ज पर फाइन डाइनिंग स्ट्रीट बनेगी। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण तैयारी में जुटा है। खाने-पीने के शौकीन लोगों को स्ट्रीट फूड से लेकर पांच सितारा रेस्त्रां के शेफ स्पेशल खाने तक को चखने को मिलेंगे। 350 करोड़ की जमीन पर यह फाइन डाइनिंग स्ट्रीट बनेगी

Lucknow Fine Dining Street

लखनऊ विकास प्राधिकरण (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लखनऊ में सीजी सिटी में बनेगी फाइन डाइनिंग स्ट्रीट
  • खाने-पीने के शौकीन लोग ले सकेंगे जायका
  • बनाए जाएंगे होटल और रेस्त्रां बहुमंजिला, पार्क और पार्किंग सुविधा मिलेगी

Fine Dining Street: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए गुड न्यूज है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) 350 करोड़ की जमीन पर सीजी सिटी में फाइन डाइनिंग स्ट्रीट बनाने वाला है। इसके लिए करीब 38 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में होटल और रेस्त्रां के 15 भूखंड विकसित कर दिए गए हैं। इसमें लोगों को बेहतर खाना और पानी लग्जरी सुविधाओं के साथ परोसने की तैयारी है। इसमें स्ट्रीट फूड से लेकर पांच सितारा रेस्त्रां के शेफ स्पेशल खाने तक लोगों को चखने को मिल जाएंगे। एलडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब हैदराबाद दौरे पर गए थे तो वहां उन्होंने फाइन डाइनिंग स्ट्रीट देखा था।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने लखनऊ में भी ऐसी जगह विकसित करने के लिए आवास विभाग से कहा था। इसके बाद एलडीए इकाना स्टेडियम और पैलेसियो के पास इस फाइन डाइनिंग स्ट्रीट को विकसित करने की तैयारी कर रहा है।

पार्क और पार्किंग जैसी सुविधाएं देगा एलडीए यहां एलडीए भूखंड बेच रहा है। यहां निजी निवेश से होटल और रेस्त्रां बहुमंजिला बनाए जाएंगे। यहां पार्क और पार्किंग जैसी सुविधाएं एलडीए देगा। इसके अलावा सामान्य से दो गुना एफएआर यहां दिया जा रहा है, जिससे ज्यादा ऊंची इमारतें बनाई जा सकें। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार इस प्रोजेक्ट को एलडीए ने शोकेस किया है, इन भूखंड की कीमत तकरीबन 350 करोड़ रुपये आंकी है। इसके अलावा मोहान रोड योजना और राष्ट्र प्रेरणा स्थल को भी प्रदर्शित यहां किया है।

इन्वेस्टर्स समिट में मेट्रो ने भी लगाया स्टालइसके अलावा, उत्तर प्रदेश मेट्रो ने भी अपनी सुविधाओं और भविष्य के प्रोजेक्ट को इन्वेस्टर्स समिट में प्रदर्शित किया है। राजधानी लखनऊ के अलावा आगरा और कानपुर में मेट्रो की प्रगति यहां देख सकते हैं। इसके अलावा मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद में भी तैयार प्रोजेक्टों को यहां प्रदर्शित किया है। लखनऊ और आगरा में मेट्रो लाइन के पिलर्स को भी विशेष रूप से सजाया है, जिससे इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों को सुखद अनुभव हो सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited