कानपुर के गर्ल्स हॉस्टल में नहा रही छात्रा का बनाया वीडियो, गिरफ्तार आरोपी ने बताया कैसे लगाया कैमरा

Kanpur news:छात्राओं ने कहा कि ऋषि हॉस्टल में सफाई का काम करता है। इसी कारण से वह अक्सर हॉस्टल में आता-जाता रहता है। हॉस्टल के बाथरूम के दरवाजा नीचे की ओर से टूटा हुआ है। ऋषि उसी जगह पर अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके रख देता था और वीडियो बनाता था।

ARREST

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  1. कानपुर के गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा का सफाई कर्मी ने बनाया अश्लील वीडियो
  2. घटना का खुलासा होने पर हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने रावतपुर थाने पहुंचकर किया हंगामा
  3. आरोपी के मोबाइल फोन की साइबर एक्सपर्ट टीम कर रही है जांच।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का खुलासा होने पर हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने रावतपुर थाने पहुंचकर हंगामा किया। छात्राओं ने कहा कि आरोपी वहां रोज आता था। ऐसे में छात्राओं को शक है कि उसने अन्य छात्राओं के भी वीडियो बनाया होंगे। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रावतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हॉस्टल में सुबह एक छात्रा बाथरूम में नहा रही थी।

इसी दौरान हॉस्टल के सफाई कर्मचारी ऋषि ने बाथरूम के दरवाजे के टूटे भाग से मोबाइल डालकर वीडियो बना रहा था। उसी समय छात्रा की निगाह उसके मोबाइल पर पड़ी। तुरंत छात्रा ने शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर अन्य छात्राएं भी मौके पर पहुंचीं और सफाई कर्मी ऋषि को पकड़ लिया। इसके बाद छात्राओं ने रावतपुर थाने पहुंच कर हंगामा करने लगीं। वहीं छात्राओं की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का मोबाइल फोन पुलिस के जब्त कर लिया है। साइबर एक्सपर्ट आरोपी के मोबाइल की जांच कर रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का है हॉस्टलरावतपुर थाना क्षेत्र के तुलसी नगर का यह गर्ल्स हॉस्टल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी का है। गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 60 छात्राएं रहती हैं। छात्राएं हॉस्टल में रह करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती हैं।

आरोपी ऋषि हॉस्टल में लगभग 7 वर्ष से काम कर रहा है । आरोपी सर्वोदय नगर का रहने वाला है। हैरत की बात यह है कि पूरे गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ एक महिला स्टाफ वार्डन सीमा पाल हैं। वहीं हॉस्टल को मनोज पांडेय लीज पर लेकर चलाता है। हॉस्टल में सफाई कर्मियों के साथ ही पूरा स्टाफ जेंट्स है।

हॉस्टल का सीसीटीवी नहीं करता कामघटना की शिकायत मिलते ही रावतपुर थाने की पुलिस हॉस्टल में जांच करने पहुंची तो देखकर दंग रह गई। हॉस्टल में सभी जगहों पर सीसीटीवी लगे हुए थे। लेकिन एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा था। इससे पुलिस को और संदेह हो गया। इसके बाद हॉस्टल की वार्डन, संचालक सहित अन्य कर्मचारी वहां से भाग गए थे।पुलिस की जांच में एक-एक करके सभी छात्राओं ने अपने बयान सफाई कर्मचारी से लेकर हॉस्टल की वॉर्डन और संचालक के खिलाफ दिए हैं। पुलिस ने अभी सिर्फ सफाई कर्मचारी को ही आरोपी बनाया है। अन्य को जांच में शामिल किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited