Kanpur: साहब! मैं ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रहा हूं, पत्नी से विवाद के बाद पति ने रेलवे क्रॉसिंग पहुंचकर पुलिस को किया फोन और फिर...

Kanpur Police Saved Man: कानपुर की महाराजपुर थाने पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे एक अधेड़ को सुरक्षित बचा लिया। पत्नी और बच्चों से झगड़े के बाद वह रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने पहुंचा था। मरने से पहले उसने पुलिस को फोन किया और बताया कि मेरे घर पर खबर दे देना। पुलिस ने उसे फोन पर बातों में उलझाए रखा और मौके पर पहुंचकर बचा लिया।

Kanpur Police Saved

पुलिस ने सुसाइड करने जा रहे अधेड़ को बचाया

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे अधेड़ को बचाया
  • पत्नी से विवाद के ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने पहुंचा था अधेड़
  • पुलिस ने परिवार और अधेड़ को समझाया

Kanpur Police Saved Man: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अधेड़ शख्स पत्नी से विवाद के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गया। अधेड़ ने आत्महत्या से पहले पुलिस को यह बता दिया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है, उसके घर यह सूचना पहुंचा दे। हालांकि पुलिस ने अधेड़ को बातों में उलझाकर रखा और उसके पास पहुंचकर उसे बचा लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सामने आया कि उसका पत्नी से विवाद हो गया था। उसके बाद उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुना।

महाराजपुर थाना प्रभारी के अनुसार, 31 जनवरी की रात को हाथीपुर गांव निवासी चीना खां (48) का पत्नी और बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि चीना ने आत्महत्या करने की ठान ली। वह घर से रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गया।

पुलिस ने चीना और उसके परिवार को समझायाइस दौरान उसने पुलिस को जानकारी दी कि साहब मैं चीना खां बोल रहा हूं। मैं रेलवे क्रॉसिंग पर कटकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ चीना खां को बचाने के लिए निकल गए। इस दौरान थाना प्रभारी ने उसे बातों में उलझाकर रखा और उसकी लोकेशन का पता लगाया। पुलिस ने बिना देरी किए हुए मौके पर पहुंचकर उसे बचा लियया। पुलिस ने चीना खां से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि साहब मेरी पत्नी और बच्चों से झगड़ा हो गया था, इसलिए मैं मरने जा रहा था। इसके बाद पुलिस चीना खां को उसके गांव लेकर पहुंची। पुलिस ने उसकी पत्नी और बच्चों को पूरे मामले की जानकारी दी।

चीना की नशेबाजी से परेशान हो गया था परिवार पुलिस ने पत्नी और बच्चों के साथ चीना खां की काउंसिलिंग भी की। साथ ही सभी को समझाया। इसके बाद पुलिस चीना को परिवार के सुपुर्द करके लौट आई। पुलिस की सक्रियता से सुसाइड करने जा रहे चीना खां की जान बच गई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि नशेबाजी के चलते चीना और उसके परिवार में विवाद हुआ था। आए दिन चीना की नशेबाजी से परिवार परेशान हो गया था। नशेबाजी का विरोध करने पर चीना आत्महत्या की धमकी देता था। परिजनों को यह जानकारी नहीं थी कि इस बार वह वाकई में आत्महत्या करने चला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited