Janmashtami 2023 ISKCON Vrindavan Live Darshan: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, सज गए मंदिर, देखिए वृंदावन से LIVE प्रसारण
Krishna Janmashtami 2023 ISKCON Temple Vrindavan Live Darshan & Aarti Today, ISKCON Vrindavan Mandir Live Darshan:हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस बार अष्टमी तिथि होने के कारण दो दिन जन्माष्टमी का व्रत रखा जा रहा है। आज मथुरा, वृंदावन, इस्कॉन मंदिर सहित अन्य कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। कान्हा के जन्म के साक्षी बनने के लिए विशेषकर मथुरा में लाखों भक्त पहुंच गए हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम (File photo )
Krishna Janmashtami 2022 ISKCON Temple Vrindavan Live Darshan & Aarti: देश-दुनिया में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज के दिन कई मंदिरों में भव्य आयोजन किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी देश भर के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा का भव्य आयोजन होने वाला है। इस दिन भक्त लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्य प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। खास तौर पर वृंदावन में जन्माष्टमी का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
रात को 10:00 बजे महा अभिषेक प्रारंभ होगा। महा अभिषेक के बाद रात को 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण को 1009 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद रात को 12:30 बजे महाआरती होगा और 1:00 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस दिन मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी।
संबंधित खबरें
Janmashtami 2023 ISKCON Vrindavan Live Darshan & Aarti
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसीलिए जन्माष्टमी की तिथि रोहिणी नक्षत्र को देखकर ही निर्धारित की जाती है। जन्माष्टमी की सुबह स्नान पश्चात व्रत संकल्प लिया जाता है। दिनभर फलाहाल लिया जाता है और भक्त सात्विक भोजन करते हैं। बाल गोपाल का लड्डू, दही, शहद, शक्कर और घी आदि से अभिषेक किया जाता है। इसके बाद जल से स्नान कराया जाता है और नए वस्त्र पहनाए जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited