Rain Alert: IMD का बड़ा अलर्ट, निकाल लें छाता और इनर! वेलेंटाइन वीक पर बारिश के साथ होगी बर्फबारी
Rain Alert: यूपी, दिल्ली समेत दक्षिण से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। IMD ने अगले पांच दिन बारिश के साथ कुछ राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी दी है।
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में बारिश के बाद मौसम फिलहाल साफ हुआ था। दिन में चटख धूप से तापमान में वद्धि दर्ज की जा रही थी। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बड़ी चेतावनी जारी करते हुए यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के दस्तक देने का अनुमान लगाया है। आईएमडी ने 10 फरवरी की रात से 14 तारीख के बीच वेलेंटाइन वीक पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह पूर्वी उत्तर भारत में भी 13 से 15 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बारिश के बाद यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा, जिससे एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा। इतना ही नहीं अभी गलन आपको परेशान करती रहेगी।
शीतलहर का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन मौसम के लिहाज से भारी रहेंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। कई जगह आंशिक तो कहीं झमाझम पानी गिर सकता है। आईएमडी के मुताबिक, बादलों के छाये रहने से बह रहीं तेज हवाओं के थपेड़ों से राहत मिलेगी। IMD ने स्पष्ट किया है कि 10 से 14 फरवरी के बीच उत्तर भारत में बारिश की मौजूदगी होगी। शनिवार से ही राजस्थान और गंगीय बंगाल में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। वहीं, विदर्भ में कई जगह बारिश की प्रबल संभावना है। इसके अलावा 11 व 12 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
संबंधित खबरें
इन राज्यों में होगी बर्फबारी
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, स्काईमेट के हवाले से अगले 24 घंटे में पूर्वात्तर के राज्यों सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, अगले चार दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, विदर्भ और महाराष्ट्र में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल बरस सकते हैं। वहीं, दक्षिण के राज्यों में भी मेघ बरसेंगे। कुल मिलाकर तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भी 10 से 11 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इतना घटेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन ठंड बरकरार रहेगी। बादल झटने के बाद न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और शीतलहर जारी रहेगी। पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ और राजस्थान में पारा 4 से 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
बिहार में शीतलहर जारी, इस दिन से ठंड और दिखाएगी तेवर; IMD ने बताया कबसे बदलेगा हवाओं का रुख
UP Weather Today: यूपी में ठंड का कहर, शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, सहारनपुर से कुशीनगर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
Patna Encounter: पटना में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़, बैंक लुटेरा अजय राय एनकाउंटर में ढेर, एक STF इंस्पेक्टर घायल
Noida Crime: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited