Valentine's Day Special: गुरुग्राम में वैलेंटाइन डे इवेंट्स की भरमार, जानें क्या रहेगा खास, कैसे पहुंचे
Valentine's Day Special: अपनी वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अगर अभी तक आपे कुछ खास प्लान नहीं किया है तो गुरुग्राम चले आईये। यहां कई जगहों पर वैलेंटाइन डे स्पेशल इवेंट और पार्टी का आयोजन हो रहा है। इन जगहों पर आप शानदार फूड एक्सपीरियंस के साथ डांस और म्यूजिक का भी मजा ले सकेंगे।
गुरुग्राम में वैलेंटाइन डे स्पेशल पार्टी
- कई जगहों पर वैलेंटाइन डे स्पेशल इवेंट और पार्टी का आयोजन
- शानदार फूड और ड्रिक्स के साथ लें लाइव म्यूजिक का मजा
- पार्टी और इवेंट के टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा
Valentine's Day Special: क्या आपने कल यानी वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए कुछ खास प्लान बनाया है? अपने पार्टनर के साथ आप कल कहां जा रहे हैं? अगर आपने अभी तक कोई प्लान तैयार नहीं किया है तो अपने पार्टनर के साथ गुरुग्राम चले आइये। यहां पर आयोजित हो रहे वैलेंटाइन डे स्पेशल इवेंट और पार्टी में हंसी शाम का आनंद उठा सकेंगे। यहां के ज्यादातर रेस्टोरेंट वैलेंटाइन डे की थीम पर पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, साथ ही कई म्यूजिकल इंवेंट भी होंगे। इन पार्टी और इवेंट का टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इन जगहों पर आप शानदार फूड एक्सपीरियंस के साथ डांस और म्यूजिक का भी मजा ले सकेंगे।
बिग पिचर का वैलेंटाइन बैशसेक्टर 29 स्थित बिग पिचर रेस्टोरेंट वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए वैलेंटाइन बैश डिनर पार्टी का आयोजन कर रहा है। इसके लिए पूरे रेस्टोरेंट को लव थीम पर सजाया गया है। इस इवेंट में आने वाले कपल्स को गुलाब की पंखुड़ियों और मोमबत्तियों से सजा टेबल पर डिनर करने का मौका मिलेगा। डिनर का मेनू भी वैलेंटाइन थीम पर रखा गया है। कपल्स लाइव रोमांटिक म्यूजिक के साथ ड्रिंक्स का भी आनंद ले सकेंगे।
वैलेंटाइन स्पेशल सागर वाली कव्वालीसेक्टर 29 स्थित स्टूडियो एक्सओ बार में वैलेंटाइन डे पर सागर वाली की कव्वाली का आयोजन हो रहा है। यह म्यूजिक इवेंट रात 9 बजे से शुरू होगा। अपने पार्टनर के साथ इस इवेंट में पहुंचकर मदहोश कर देने वाली धुनों और आप अपने प्यार को नया आयाम दे सकते हैं। अगर अपने वैलेंटाइन को यादगार बनाना चाहते हैं तो इस इवेंट में आना न भूलें।
Say Yes, This Valentine's Day पार्टी सेक्टर 50 स्थित बानी स्क्वायर में Say Yes, This Valentine's Day पार्टी का आयोजन हो रहा है। इस इवेंट में आने वाले कपल्स अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं। यह पार्टी शाम 7 बजे से शुरू होगी। यहां पर कपल्स के लिए लाइव इंटरटेनमेंट भी मिलेगा। अगर आपकी गर्लफ्रेंड प्यार का इजहार करने में हिचक रही है तो इस इवेंट में जा सकते हैं।
वैलेंटाइन स्पेशल कोक स्टूडियो आर्टिस्ट रुद्र लाइव
इस वैलेंटाइन्स डे पर हुडा मार्केट में बूमबॉक्स ब्रू स्ट्रीट पर रुद्र बैंड की तरफ से लाइव परफॉरमेंस दिया जाएगा। यह परफॉरमेंस शाम 8 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट में पहुंच कर आप कोक स्टूडियो आर्टिस्ट रुद्र के रोमांटिक म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। इस इवेंट में आपको हिन्दी, इंग्लिश और पंजाबी म्यूजिक सुनने को मिलेगा। यह इवेंट में आप अपने पार्टनर के अलावा फैमिली के साथ भी जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited