Gurugram: गुरुग्राम में अब निशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड, 300 से ज्यादा सीएचसी पर आवेदन हुआ शुरू
Gurugram: गुरुग्राम के लोग अब जिले के सीएचसी सेंटरों पर फ्री में आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। सीएचसी केंद्र पर अब इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। इसके लिए गुरुग्राम प्रशासन द्वारा जिले भर में 300 से ज्यादा सीएचसी केंद्र शुरू किए गए हैं। इस संबंध में गुरुग्राम एडीसी विश्राम मीणा की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
आयुष्मान कार्ड बनेंगे फ्री
- सीएचसी सेंटरों पर फ्री में बनेगा आयुष्मान कार्ड
- 300 से ज्यादा सीएचसी केंद्रों पर मिलेगी यह सुविधा
- नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के साथ हुआ समझौता
Gurugram: गुरुग्राम के लोगों को अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अगर आपके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है तो आप यहां कि किसी भी सीएचसी केंद्र पर चिरायु योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए गुरुग्राम प्रशासन द्वारा जिले भर में 300 से ज्यादा सीएचसी केंद्र शुरू किए गए हैं। सबसे खास बात यह कि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इस संबंध में गुरुग्राम एडीसी विश्राम मीणा की तरफ से आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएससी केंद्रों पर चिरायु योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे।
एडीसी ने बताया कि जिन अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है, वे इस कार्ड को बनवाकर पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस कार्ड को बनवाने के लिए लाभार्थी को पहले केवाईसी करवानी होगी। सीएचसी सेंटरों पर सबसे पहले योग्य पात्रों का केवाईसी किया जाएगा, जो कि आधार कार्ड से लिंक होगा। इसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। गुरुग्राम प्रशासन के अनुसार जिले में अब तक 15 हजार से ज्यादा पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और सीएससी सेंटरों के बीच हुआ समझौताएडीसी ने बताया कि चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को अब किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। इन कार्ड को अब जिले के सभी सीएससी सेंटरों पर मुफ्त में बनाया जाएगा। एडीसी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी तथा कॉमन सर्विस सेंटर के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौता के तहत
अब लोगों को आयुष्मान कार्ड मुफ्त दिए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि अगर कोई सीएससी संचालक आवेदकों से किसी भी तरह के शुल्क की मांग करता है तो लोग dcrioggm@gmail.com पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम सीएससी के जिला प्रबंधक दीपक ने बताया कि लाभार्थियों को नई व्यवस्था के तहत पहले लोगों को पेपर आधारित कार्ड मिलेगा और बाद में पीवीसी प्रिंट किया हुआ कार्ड दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सहारनपुर में विकास की नई उड़ान, रिंग रोड का होगा निर्माण; देवला से हरोड़ा तक बनेगा फोरलेन
राहुल गांधी ने संभल हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का किया वादा
रवि किशन के संग मजाकिया अंदाज में दिखे CM योगी, बोले- कभी अच्छा और पुण्य का काम किया करो
चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, सीलमपुर के MLA ने दिया इस्तीफा; मुस्लिमों को लेकर केजरीवाल पर लगाए आरोप
आज का मौसम, 10 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight शिमला में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई मैदानी इलाकों में ठंड, दिल्ली-यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited