Greater Noida : मिनरल वाटर भूल जाइए, अब गंगाजल पिएंगे नोएडा के लोग, ये है पूरा प्रोजेक्ट

वाटर सप्लाई सुचारू करने से पहले दो माह तक जिम्मेदार महकमा पाइप लाइनों में पानी रिलीज कर परीक्षण करेगा। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के गांव जैतपुर में बने मास्टर रिजर्व वायर तक गंगा का पानी छोड़ कर जांच की। जिसमें पानी बिना किसी लीकेज और बाधा के सीधा पहुंचेगा। परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अधिकारियों ने खुशी जताई।

water tap

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : Times Now Digital

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर है। बरसों से पीने के पानी को लेकर परेशान लोगों को अब सरकार ने बड़ी राहत दी है। राहत भी ऐसी कि उनका हर दिन पवित्र होगा। साइबर सिटी के लोगों का गला अब गंगाजल से तर होंगे। मिनरल वाटर से भी कीमती गंगा का पानी सीधे यहां के लोगों के घरों में पहुंचेगा। इसे लेकर ग्रटर नोएडा प्राधिकण की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो नवंबर तक लोगों को गंगाजल मिलना शुरू हो जाएगा। वाटर सप्लाई सुचारू करने से पहले दो माह तक जिम्मेदार महकमा पाइप लाइनों में पानी रिलीज कर परीक्षण करेगा। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के गांव जैतपुर में बने मास्टर रिजर्व वायर तक गंगा का पानी छोड़ कर जांच की। जिसमें पानी बिना किसी लीकेज और बाधा के सीधा पहुंचेगा। परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अधिकारियों ने खुशी जताई। अब उम्मीद की जा रही है कि पाइप लाइनों को परीक्षण भी सक्सेस होने के बाद लोगों को निर्बाध गति से पेजलय आपूर्ति की जा सकेगी।

ये बोले अधिकारी

परियोजना के खींचे गए खाके को लेकर अधिकारियों ने कई दावे किए हैं। ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारियों के अनुसार गांव जैतपुर तक बिना किसी बाधा के मास्टर रिजर्व में गंगाजल पहुंच गया। हालांकि इससे पहले कई जगह परीक्षण किए गए हैं, जो कि सफल रहे। जिसमें पल्ला- बोड़ाकी के पास मुख्य तौर पर रेलवे ट्रेक के समीप से गुजर रही पाइप लाइन का भी परीक्षण किया गया जो कि सही पाया गया। वरिष्ठ प्रबंधक के मुताबिक अब आगे की कड़ी में मास्टर रिजर्व पर भी वायर टेस्टिंग का काम आरंभ हो गया है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि सभी टेस्ट सफलता पूर्वक कंपलीट होने के बाद आगामी दो माह में ग्रेटर नोएडा के लोगों को गंगाजल पीने के लिए मिल जाएगा।

इतना मिलेगा गंगाजल

परियोजना से जुड़े एक अन्य अधिकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के लोगों को 85 क्यूसेक गंगाजल मिलेगा। गंगाजल व भूजल का मिक्स वाटर यहां के लोगों को सप्लाई किया जाएगा। जिसमें करीब 85 क्यूसेक पानी गंगाजल होगा। वे बताते हैं कि इससे इलाके में अंडर ग्राउंड वाटर पर निर्भरता घट जाएगा। जिसके चलते अंडर ग्राउंड वाटर लेवल बढेगा। डार्क जोन में आए कई इलाकों का भूजल स्तर सुधर जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited