Faridabad: सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद को दिया 50 सिटी बसों का तोहफा, दो जगह बनेगा पार्क
Faridabad News: फरीदाबाद को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। रविवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे सीएम ने फरीदाबाद को 50 सिटी बस देने की घोषणा की। ये बसें शहर को मार्च तक मिल जाएंगी। जिसके बाद फरीदबाद में सिटी बसों की संख्या 120 हो जाएगी।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते सीएम मनोहर लाल
- विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने फरीदाबाद आए थे सीएम
- फरीदाबाद में अभी 70 सिटी बस, बढ़कर हो जाएंगी 120 बस
- सीएम ने कि, सेक्टर 61 में सिटी बस डिपो बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सेक्टर-22, 23 में निर्मित जल घर का उद्घाटन और दशहरा मैदान एनआईटी के सुंदरीकरण कार्य व अनखीर चौक से सूरजकुंड तक सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। इसके बाद शहर के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, जल्द ही फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) का दोबारा से गठन होने जा रहा है। जिसके बाद विकास कार्यों की फाइल पास कराने के लिए किसी को चंडीगढ़ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एफएमडीए ने अगले वर्ष की कार्य योजनाओं को बनाना भी शुरू कर दिया है।
फरीदाबाद में अभी चल रही हैं 70 सिटी बसेंबता दें कि, अभी हाल ही में गुरुग्राम को भी राज्य सरकार की तरफ से 50 बसें देने की घोषणा की गई है। अब फरीदाबाद को भी 50 बसों की सौगात मिल गई। अधिकारियों के अनुसार, ये बसें अगले साल मार्च माह तक फरीदाबाद पहुंच जाएंगी। इन बसों का संचालन और देखरेख एफएमडीए करेगा। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में इन बसों को फरीदाबाद से गुड़गांव और दिल्ली के विभिन्न रूटों पर उतारा जाएगा। इसके अलावा इनमें से कुछ सिटी बसों को पलवल व दूसरे कस्बों के बीच भी चलाया जाएगा। बसों का रूट फाइनल करने के लिए जल्द ही सर्वे कराने के अलावा जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे जाएंगे। फरीदाबाद के विभिन्न रूट पर अभी करीब 70 सिटी बसें चल रही हैं। इस बेड़े में 50 अन्य बस शामिल हो जाने से इनकी संख्या बढ़कर 120 हो जाएगी। जिससे सिटी बसों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited