Valentine's Day Special: दिल्ली के इन खास इवेंट में पार्टनर के साथ करें एन्जॉय, सिंगल लोगों के लिए भी स्‍पेशल

Valentine's Day Special: कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। इस दिन को खास बनाने के लिए दिल्‍ली में कई तरह के इवेंट और पार्टी का आयोजन हो रहा है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए रोमांटिक इवेंट और पार्टी की तलाश में हैं तो यह खास जगह आपके लिए बेस्‍ट रहेंगी। यहां आपके पार्टनर को स्‍पेशल फील मिलेगा।

Valentine Day Party in Delhi

दिल्‍ली में इन जगहों पर वैलेंटाइन इवेंट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अर्थ- कल्चर फेस्ट में लें म्‍यूजिक, डांस और कल्‍चर का मजा
  • इम्परफेक्टो सिटी ऑफ लव में पहुंच रिश्‍ते को बनाएं मजबूत
  • सिंगल लोगों के लिए ग्रेटर कैलाश में वैलेंटाइन स्पेशल इवेंट

Valentine's Day Special: प्यार का सप्ताह यानी कि वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़ों को दिवाना बना रहा। कपल्‍स एक दूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए खूबसूरत जगहों के तलाश में जुटे हैं। कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। इस दिन को खास बनाने के लिए दिल्‍ली में कई तरह के इवेंट और पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए रोमांटिक इवेंट और पार्टी की तलाश कर रहे हैं तो आपको दिल्‍ली में ऐसी कई जगह मिल जाएंगे जहां आप अपने पार्टनर को स्‍पेशल फील दे सकते हैं। इन इवेंट और पार्टी में आकर यकीनन आपका पार्टनर खुश होकर आपको गले लगा लेगा।

अर्थ- कल्चर फेस्ट निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास अर्थ- ए कल्चर फेस्ट चल रहा है। यह भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सवों में से एक है। इस इवेंट में साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति और इतिहास की प्रतिभा की खोज चल रही है। यहां पर इसे जुड़े कई इवेंट का आयोजन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक किया जा रहा है। अगर आपकी पार्टनर को लाइव म्‍यूजिक, डांस और कल्‍चर पसंद है तो यहां जा सकते हैं।

इम्परफेक्टो सिटी ऑफ लव अगर आप अपने प्यार की गर्माहट को इस वैलेंटाइन डे पर म्‍यूजिकल जश्न में बदलना चाहते हैं, तो हौज खास विलेज के इम्परफेक्टो सिटी ऑफ लव इवेंट में आ सकते हैं। यह शो आपको प्यार के मतबल को गहराई से समझाएगा। यहां आकर आप दोनों अपने रिश्‍ते को और भी बेतर तरीके से समझ उसे मजबूत बना सकेंगे। यहां आपको खुबसूरत सजावट देखने को मिलेगी। यहां पर वैलेंडाइन डे को ध्‍यान में रखकर बनाई गई कलरफुल लव वॉल पर अपने प्‍यार का वर्णन भी कर सकेंगे।

अमोर बिस्त्रो रेस्तरांडिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित अमोर रेस्‍टोरेंट में वैलेंटाइन स्‍पेशल पार्टी का आयोजन हो रहा है। यहां पर पहुंचने वाले सभी कपल का देशी अंदाज में हार्टवॉर्मिंग स्वागत किया जाएगा। यहां की पार्टी में लाइव म्‍यूजिक के साथ कपल्‍स के लिए कई तरह के फन एक्टिविटी का आयोजन हो रहा है। यहां के फूड्स और ड्रिंक्‍स को भी वैलेंटइन को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां आप पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं।

सिंगल लोगों के लिए वैलेंटाइन स्पेशल इवेंट अगर आप सिंग हैं तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं। आप वैलेंटाइन डे पर ग्रेटर कैलाश 1 आ सकते हैं। यहां के मेन मार्केट में स्थित पार्क के अंदर सिंगल लोगों की एक बैठक का आयोजन हो रहा है। अगर आप सिंगल है तो इस इवेंट को एक्सप्लोर करने जरूर जाएं। यहां आपको आपकी तरह ही सिर्फ सिंगल लोग ही मिलेंगे। इन लोगों के साथ मिलकर आप अपने अकेलेपन का आनंद ले सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited