'मिस्टर A' ने PM और FM को पहनाई टोपी- महुआ का आरोप, BJP की हेमा बोलीं- जुबान पर लगाएं लगाम; देखें- स्पीच में ऐसा क्या कहा, जो हो गया विवाद?

Mahua Moitra Viral Speech in Parliament: इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी सांसद पर वार किया और आरोप लगाया कि महुआ ने हदें पार की हैं। उन्होंने संसद में गलत भाषा का इस्तेमाल किया।

Mahua Moitra Viral Speech in Parliament: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में दिए बयान को लेकर बुधवार (आठ फरवरी, 2023) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद हेमा मालिनी ने उन पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने दो टूक कहा- उन्हें अपनी जबान पर लगाम लगानी चाहिए। उन्हें न तो अत्यधिक उत्साहित होना चाहिए और न ही अधिक जज्बाती होना चाहिए। संसद का हर एक सदस्य सम्मानित व्यक्ति है।

दरअसल, मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को संसद में कारोबारी और अडानी ग्रुप के सर्वेसर्वा गौतम अडानी पर बिना नाम लिए निशाना साधा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने निचले सदन लोकसभा में आरोप लगाया कि ‘मिस्टर ए’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश को टोपी पहनाई है।

'मिस्टर A ने PM-FM को पहनाई टोपी'वह बोलीं कि अब जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में देश की साख दांव पर है और सरकार को इस मामले में पूरी तरह जांच करानी चाहिए। बकौल महुआ, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘मिस्टर ए’ ने आपको टोपी पहनाई है...वित्त मंत्री जी उन्होंने आपको भी टोपी पहनाई है।’’ उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि ‘श्रीमान ए’ ने पूरे राष्ट्र को टोपी पहनाई है।

प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर खुद को पेश करते हैं उद्योगपतिटीएमसी सांसद ने कहा कि यह उद्योगपति पीएम के साथ उनके शिष्टमंडल में विदेश जाते हैं। वह खुद को प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पेश करते हैं। रोचक बात है कि महुआ सदन में लाल रंग की दो ‘बर्थडे कैप’ लेकर पहुंची थीं। पीठासीन सभापति ने उन्हें ये टोपियां पहनने से मना किया और इन्हें मेज से हटाने के लिए भी कहा। हालांकि, वह बोलीं कि वह साल 2019 से संसद में इस मुद्दे को उठाती आई हैं, पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया और अब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने यह विषय उठाया है तो सबका ध्यान इस ओर गया है।

China से BBC तक...हमें बोलने नहीं दिया जा रहा- महुआमहुआ के मुताबिक, सत्तापक्ष के सदस्यों को विपक्ष का विरोध की खास ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने दावा किया- ‘‘हम चीन (अतिक्रमण), पेगासस (जासूसी कांड), मोरबी (पुल हादसा), बीबीसी (मोदी को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री) पर कुछ नहीं बोल सकते।’’ विपक्ष के सदस्य प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं ले सकते हैं।

टीएमसी सांसद की भाषा पर हंगामा, मांग- माफी मागें...उधर, महुआ के कुछ शब्दों को लेकर सत्तापक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों तरफ से तीखी नोकझोंक हुई। पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने कहा कि दोनों तरफ से कुछ कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया गया और इस पर संसदीय कार्य मंत्री (प्रह्लाद जोशी) और तृणमूल कांग्रेस के नेता (सुदीप बंदोपाध्याय) को बातचीत करनी चाहिए। बाद में जोशी ने कहा कि जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, उसके लिए मोइत्रा को माफी मांगनी चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगती हैं, तो यह उनकी संस्कृति को दिखाता है।

सुनें, टीएमसी सांसद की सदन के भीतर दी गई पूरी स्पीचः

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited