Adani पर संसद में बोले राहुल- किसी भी कारोबार में ले लें एंट्री पर नहीं होते फेल, लोग पूछ रहे PM से क्या है नाता?

Rahul Gandhi on Gautam Adani Issue: कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बहुत सारी बातें बोली गईं, लेकिन अग्निपथ योजना के बारे में सिर्फ एक बार बोला गया और यह नहीं बताया गया कि यह योजना कहां से आई, किसने बनाई।

Rahul Gandhi on Gautam Adani Issue: कांग्रेस के सांसद और पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी ने अडानी समूह के सर्वेसर्वा गौतम अडानी के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा है। संसद में उन्होंने मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को कहा कि मौजूदा समय में मुल्क में हर तरफ अडानी का नाम ही छाया है। वह जहां (काम-धंधे में) जाते हैं, वहां विकास करते हैं। ऐसे में लोग उनसे (राहुल से) पूछते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अडानी से क्या नाता है?

निचले सदन लोकसभा में उन्होंने कहा- तमिलनाडु से लेकर केरल और हिमाचल प्रदेश तक...हम हर जगह अडानी का नाम सुन रहे हैं। पूरे देश में सिर्फ "अडानी", "अडानी" और "अडानी" है। लोग मुझते पूछते हैं कि अडानी किसी भी कारोबार में एंट्री ले लेते हैं और वह उसमें कभी फेल नहीं होते।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए वह बोले, "देश में मैं जहां-जहां गया, हर जगह एक ही नाम ‘अडानी’ सुनाई दिया। लोगों ने पूछा कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है?"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited