अस्पताल के बाहर पूरी रात सोईं DCW चीफ मालीवाल, बोलीं-पीड़िता से मिलने नहीं दे रहे, आरोपी अरेस्ट
Delhi rape case : पीड़ित लड़की एक अक्टूबर, 2020 को अपने पिता के निधन के बाद से आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर में रह रही थी। आरोपी पीड़िता का पारिवारिक मित्र है जिसे वह ‘मामा’ कहती है। जब नाबालिग लड़की कथित तौर पर गर्भवती हो गयी तो उसने आरोपी की पत्नी को इसके बारे में बताया।
अधिकारी पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप।
Delhi rape case : दिल्ली रेप पीड़िता से मुलाकात करने की इजाजत नहीं देने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल सोमवार रात अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गईं। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी पर अपने दोस्त की नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप है। आरोप पर अधिकारी और उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और उसकी पत्नी को सोमवार को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हुई।
मालीवाल ने पूछा-क्या छुपाने की कोशिश है?
'X' पर (पूर्व में ट्विटर) अपने पोस्ट में मालीवाल ने कहा कि 'कल दोपहर 12 बजे से मैं पीड़िता बच्ची या उसके परिवार से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर बैठी हूँ। रात को अस्पताल के बाहर ही सोई। NCPCR को लड़की की मां से मिलवा सकते हैं तो मुझे क्यों रोकने के लिए बोला गया है? क्या छुपाने की कोशिश है?'
मालीवाल ने कहा, 'मैं अस्पताल के बाहर सुबह से हूं लेकिन दिल्ली पुलिस ने मुझे पीड़िता और उसके परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी है। एनसीपीसीआर को इजाजत दी गई है लेकिन मुझे नहीं। पीड़िता से मिले बगैर मैं यहां से नहीं जाऊंगी। मैं जानना चाहती हूं कि पीड़ित लड़की को हर संभव मदद एवं उचित इलाज दिया जा रही है या नहीं।'
अधिकारी पत्नी के साथ गिरफ्तार
रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात सरकार के एक उप निदेशक ने नवंबर 2020 से लेकर जनवरी 2021 के बीच कथित रूप से लड़की का कई बार बलात्कार किया। आरोप यह भी है कि लड़की का गर्भ गिराने के लिए अधिकारी की पत्नी ने उसे दवाएं दीं। सोमवार को पूछताछ के बाद अधिकारी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के घर में रहती थी पीड़ित लड़की
पीड़ित लड़की एक अक्टूबर, 2020 को अपने पिता के निधन के बाद से आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर में रह रही थी। आरोपी पीड़िता का पारिवारिक मित्र है जिसे वह ‘मामा’ कहती है। जब नाबालिग लड़की कथित तौर पर गर्भवती हो गयी तो उसने आरोपी की पत्नी को इसके बारे में बताया जिसने अपने बेटे से गर्भपात के लिए दवाएं मंगायी और लड़की को दे दी।
लड़की ने घटना के बारे में बताया
जब लड़की की मां उससे मिलने आयी तो वह जनवरी 2021 में उनके साथ अपने घर लौट गयी। उसे इस साल अगस्त में घबराहट की वजह से दौरा पड़ा और उसकी मां ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां लड़की ने काउंसिलिंग के दौरान अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया। वह अब 12वीं कक्षा में पढ़ती है। मालीवाल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि उन्होंने पुलिस को नोटिस जारी किया है क्योंकि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था, वही भक्षक बन जाए तो लड़कियां कहां जाएं? उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Guwahati-Ahmedabad Flight: अब रोजाना सीधे गुवाहाटी से अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानें क्या है टाइम शेड्यूल
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited