स्कूलों तक पहुंच चुका है पंजाब में ड्रग्स, डेढ़ साल तस्करी हुई दोगुनी- बोले राज्यपाल, AAP पर भड़की BJP
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित सीमावर्ती जिलों के दौरे पर थे। अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फाजिल्का और फिरोजपुर का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह सरपंचों और जिलों के अन्य प्रमुख स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जान रहे हैं।
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने ऐसा दावा कर दिया है, जिससे आप सरकार मुश्किल में फंसती दिख रही है। राज्यपाल के इस दावे के बाद से बीजेपी भी आप पर हमलावर हो गई है। दरअसल गुरदासपुर पहुंचने पर राज्यपाल ने कहा कि पंजाब में स्कूलों तक ड्रग्स पहुंच गया है। बच्चे नशे की लत में पड़ रहे हैं।
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने यह भी कहा कि पिछले डेढ़ साल में नशे की तस्करी में दोगुनी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीधे युद्ध से डरता है लेकिन पंगे लेने में वो हर तरह से सक्षम है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले पर आप पर हमला करते हुए कहा- "पंजाब में नशा स्कूल-स्कूल तक, मोहल्ले मोहल्ले तक पहुंच गया है! आप के कार्यकर्ता गैंग्स को अवैध हथियार और कारतूस सप्लाई के धंधे में लिप्त है। पर ज्ञान देश भर का देती है यह पार्टी। एक सूबा संभल नहीं पा रहा इनसे।प्रदेश को तबाह कर देंगे यह लोग।"
आगे राज्यपाल ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में नशे का प्रकोप बढ़ना अधिक चिन्ता का विषय है। बार्डर के साथ लगते छह जिलों में तस्करी चिंता का विषय है। नौजवान पीढ़ी को पूरी तरह नष्ट करने की फिराक में पाकिस्तान है। देश के अन्न भंडार में पंजाब का गौरवमयी इतिहास रहा है, जिसे नष्ट करने की की जा रही कोशिश है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited