Chandigarh: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्‍टर अब घर-घर जाकर लगाएंगे बीमारियों का पता, इन इलाकों को मिलेगा फायदा

Chandigarh: चंडीगढ़ पीजीआई के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन ने विलेज एडॉप्शन प्रोग्राम शुरू किया है। जिसके तहत डॉक्‍टरों और पीजीआई के छात्रों की टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच कर बीमारियों का पता चलाएगी। साथ ही लोगों को उनके क्षेत्र में फेलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। इसकी शुरुआत सेक्‍टर 25 से की जा रही है।

Chandigarh PGI

चंडीगढ़ पीजीआई

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पीजीआई ने गुजरात के में चल रहे विलेज एडॉप्शन प्रोग्राम को अपनाया
  • कम्युनिटी बेस्ड सर्विस डिलीवरी मॉडल के तहत लगाया जाएगा बीमारियों का पता
  • लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य जांच के साथ बीमारियों के प्रति किया जाएगा जागरूक

Chandigarh: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्‍टर अब ओपीडी में मरीजों को देखने के अलावा घर-घर जाकर भी लोगों की जांच करेंगे। साथ ही लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। इसके लिए पीजीआई के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन ने विलेज एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत कम्युनिटी बेस्ड सर्विस डिलीवरी मॉडल पर काम शुरू किया है। डॉक्‍टरों की टीम शहर के उन क्षेत्रों का भी दौरा करेगी, जहां पर लोगों में बीमारियां फैल रही हैं। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पीजीआई ने अपने ओपीडी वाले हेल्थ सेंटर्स पर अब मेडिकल ऑफिसर की तैनाती कर दी है, जिससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी किसी तरह की परेशानी न हो।

डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के हेड डॉ. अरुण अग्रवाल ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें डिपार्टमेंट के बीपीएच, एमडीएच और एमडी स्टूडेंट्स का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें एरिया काउंसलर्स और चंडीगढ़ प्रशासन के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है। डॉ. अरुण अग्रवाल ने बताया कि, पीजीआई का यह प्रोग्राम गुजरात के वर्धा जिले में चल रहे विलेज एडॉप्शन प्रोग्राम से प्रभावित है। वहां के मेडिकल कॉलेज के 100 डॉक्टरों की टीम को 15 दिनों के लिए किसी एक क्षेत्र में जाती है और वहां पर बीमारियों का पता लगाने के साथ लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा भी देती है। इसका बेहतर परिणाम मिल रहा है।

सेक्टर-25 से शुरू हो रहा पीजीआई का अभियानपीजीआई ने अपने इस अभियान की शुरुआत सेक्टर-25 से कर रहा है। इस एरिया की मैपिंग पहले ही की जा चुकी है। जिसके आधार पर पता चला है कि इस क्षेत्र में किन जगह पर गंदगी और अव्यवस्था है। साथ ही यहां पर किस तरह की बीमारियां ज्‍यादा फैलती हैं। इस जानकारी के आधार पर सभी बीमारियों को अलग-अलग वर्ग में बांट कर डॉक्‍टरों की टीम इस सप्‍ताह से इनसे बचाव के उपाय खोजने और इलाज के लिए यहां पहुंचेगी। डॉक्‍टर लोगों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच करने के अलावा प्रभावित एरिया में फैलने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही ऐसी बीमारियों का भी आंकड़ा तैयार किया जाएगा, जो खतरनाक और जानलेवा हैं। इससे पीजीआई के डॉक्‍टरों को रिसर्च करने में मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited