Kasganj Road Accident: कानपुर हादसे से नहीं चेती सरकार! कासगंज ट्रैक्टर-ट्रॉली एक्सीडेंट में 24 मौतें, तालाब में समा गए बच्चे महिलाएं
Kasganj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। इस बड़े हादसे में सात मासूम बच्चे और महिलाओं समेत करीब 24 लोगों की मौत हो गई।
कासगंज ट्रैक्टर ट्रॉली एक्सीडेंट
राहत बचाव कार्य जारीकासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि राहत बचाव कार्य जारी है। मृतकों और घायलों को निकलवाने का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें
अखिलेश यादव ने मुआवजे की मांग की
हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बेहद दुखद घटना है। राहत बचाव का कार्य तेज कर लोगों का जीवन बचाएं। वहीं, अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शोक जताया
कानपुर हादसे में 26 लोगों की हुई थी मौत
इस हादसे ने कानपुर के घाटमपुर स्थित साढ़ हादसे की दिला दी। जी हां, 1 अक्टूबर 2022 में साढ़ थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई थी, जिससे 26 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हुए थे। उस दौरान साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से उन्नाव में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे। ट्राली में करीब 50 लोग सवार थे। वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे खंती में ट्राली पलट गई। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, इस हादसे से सबक लेते हुए योगी सरकार ने ट्रैक्टर-ट्राली से धार्मिक समेत सभी प्रकार की यात्राएं करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई थी, बावजूद इसके लगाम नहीं सका। लिहाजा, उसी तरह के हादसे की पुनरावृत्ति देखने को मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited