भोपाल-इंदौर में जल्द शुरू होगी मेट्रो, ये होंगे स्टेशन, मैप जारी; CM शिवराज ने किया मॉडल कोच का उद्घाटन
भोपाल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल शहर में दो लाइन,ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है। एम्स से करोंद चौराहे तक निर्माणाधीन ऑरेंज लाइन की कुल लम्बाई 16.74 किमी है। इसमें अंडरग्राउंड भाग 3.39 किलो मीटर का है।
भोपाल-इंदौर में चलेगी मेट्रो
MP Metro: मध्यप्रदेश में जल्द ही भोपाल और इंदौर में मेट्रो दौड़ने लगेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मॉडल कोच का उद्घाटन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक संकल्प पूरा हो रहा है, एक सपना साकार हो रहा है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश बदल रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का सपना देखा। आज हमने मेट्रो कोच का अनावरण किया है और सितंबर में ट्रायल रन शुरू होगा।
भोपाल मेट्रो रेल परियोजना
भोपाल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल शहर में दो लाइन,ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है। एम्स से करोंद चौराहे तक निर्माणाधीन ऑरेंज लाइन की कुल लम्बाई 16.74 किमी है। इसमें अंडरग्राउंड भाग 3.39 किलो मीटर का है। ऑरेंज लाइन में दो अंडरग्राउंड स्टेशन (भोपाल स्टेशन,नादरा बस स्टैंड) व 14 एलीवेटेड स्टेशन हैं। जिनमें स्टेशन एम्स, अल्कापुरी, डीआरएम आफिस, रानी कमलापति, एम पी नगर, बोर्ड आफिस, केंद्रीय विद्यालय, सुभाष नगर, पुल बोगदा, ऐशबाग, सिन्धी कॉलोनी, डीआइजी बंगलों, कृषि उपज मंडी एव् करोंद चौराहा है। रत्नागिरि तिराहे से भदभदा चौराहे तक मेट्रो रेल की ब्लू लाइन की कुल लम्बाई 14.16 किमी है। 14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे- रत्नागिरि तिराहा, पिपलानी, इंद्रपुरी, जेके रोड, गोविंद्पुरा औद्योगिक -गोविंद्पुरा, प्रभात पेट्रोल पम्प, पुल बोगदा, परेड ग्राउंड, मिंटो हॉल, रोशनपुरा चौराहा, जवाहर चौरहा, डिपो चौराहा, भदभदा चौराहा। सितम्बर -2023 में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो के ट्रायल्स प्रारम्भ किये जायेंगे। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण परियोजना को दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
इंदौर मेट्रो रेल परियोजना
इंदौर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत इंदौर शहर में येलो लाइन का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लम्बाई 31.3 किलो मीटर है। इस लाइन में 8.7 किलो मीटर का अंडरग्राउंड भाग भी है। येलो लाइन में 21 एलिवेटेड स्टेशन हैं- गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर-6,5,4,3,2,1, भवर कुआं चौराहा, एम् आर -10, आई एस बी टी, चन्द्रगुप्त चौराहा, हीरा नगर, बापट चौराहा, मेघदूत गार्डन, विजय नगर चौराहा, मालवीय नगर चौराहा, शहीद बाग़, खजराना, बंगाली चौराहा, पत्रकार कॉलोनी, पलासिया। सात अंडरग्राउंड स्टेशन हैं- इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, कालानी नगर, एयरपोर्ट। प्रथम चरण में गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर -03 तक के 6.0 किलोमीटर, के भाग को जून -2024 में सर्व साधारण के लिए मेट्रो रेल यातायात की सुविधा उपलब्ध करने की योजना है। सितम्बर -2023 में, इस भाग में मेट्रो के ट्रायल्स प्रारम्भ किये जायेंगे। इसके उपरांत शीघ्र ही गांधी नगर से रैडिसन तक के 17.0 किलो मीटर भाग में भी सर्व साधारण के लिए मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण परियोजना को दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
भोपाल और इंदौर मैट्रो की विशेषताएं
- ऑटोमैटिक डोर, स्टार्ट-स्टॉप और इमर्जेंसी हैंडलिंग (अन अटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन)
- सायबर अटैक व हैकिंग से सुरक्षित
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक ऑब्सटेकल व डिरेलमेंट डिटेक्शन
- कोच में 50 यात्रियों के बैठने और 300 के खड़े होने की क्षमता
- हर दो मिनिट में आने-जाने की फ्रीक्वेंसी
- ब्रेक के साथ ऊर्जा री-जनरेशन तकनीक से ऊर्जा की बचत
- कोच में होगी जर्म कंट्रोल और एयर-फिल्ट्रेशन की तकनीक, हमेशा स्वच्छ रहेगी वायु
- कोच में लगे CCTV होंगे AI तकनीक से संचालित
- ऑटोमैटिक ऑब्जेक्ट आइडेंटिफिकेशन (कैमरे करेंगे चेहरों की पहचान)
- ऑटोमैटिक व स्मार्ट प्रकाश नियंत्रण व्यवस्था
- हाइलेवल पैसेंजर सेफ्टी
- दिव्यांगों के लिए विशेष व्हील चेयर्स व उनके अनुकूल बैठने का स्थान नियत
- कोच मैंटीनेंस की 15 साल की सेवा गारंटी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर पहली पकड़। देश की राजनीति समझनी है तो आइए मेरे साथऔर देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited