Taj Mahal: मुमताज की असली कब्र देखी है, अगर नहीं...तो मिस न करें यह मौका
प्रेम के प्रतीक इस इमारत को देखने लोग बार-बार यहां आते हैं। अगर आप भी इस बार मुमताज और शाहजहां का असली कब्र देखना चाहते हैं, तो यह मौका आपको साल में सिर्फ एक ही बार मिलता है। तो आइए जानते हैं इस बार यह मौका आपको कब मिल सकता है।
आगरा ताजमहल
आगरा का ताजमहल घूमना सभी को पसंद है। यहां की अद्भुत नक्काशी देख लोग हैरान हो जाते हैं। प्रेम के प्रतीक इस इमारत को देखने लोग बार-बार यहां आते हैं। अगर आप भी इस बार मुमताज और शाहजहां का असली कब्र देखना चाहते हैं तो यह मौका आपको साल में सिर्फ एक ही बार मिलता है। तो आइए जानते हैं इस बार यह मौका आपको कब मिल सकता है।
मुमताज की असली कब्र को देखने का मौका बड़ी मु्श्किल से आता है। पूरे साल में सिर्फ एक बार ऐसा समय आता है, जब आम जनता के लिए ताजमहल के अंदर बने शाहजहां और मुमताज की असली कब्र को खोला जाता है। ताजमहल देखने के शौकीनों के लिए यह दिन खास होता है। आमतौर पर यह कब्र पूरे साल बंद रखी जाती है।
इतने दिनों तक देखें असली कब्र
यहां के तहखाने में मौजूद इन दोनों कब्र को लोग इन 3 दिनों में कभी भी देखने जा सकते हैं। साथ खास बात है कि इसे देखने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है। इस साल शाहजहां का 369वां उर्स 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक ताजमहल में मनाया जाएगा, जिसमें आम जनता की एंट्री विल्कुल फ्री होगी।
इतनी होगी इस बार चादर की लंबाई
वहीं उर्स के आखिरी दिन यानी 8 फरवरी को ताजमहल में दुनिया की सबसे लंभी चादर मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज के कब्र पर यहां चढ़ाई जाएगी। इस चादर का रंग सतरंगी होता है और इस बार इसकी लंबाई 1560 मीटर रखी गई है।
3 दिनों तक अदा की जाएगी रस्म
आपको बता दें कि इस मौके पर शाहजहां के उर्स पर दुनिया की सबसे लंबी चादरपोशी की रस्म अदा की होती है, जो तीन दिनों तक चलता है और इन तीन दिनों तक अलग- अलग रस्में अदा की जाती हैं। वहीं आखिरी दिन ताजमहल के दक्षिणी गेट से लेकर चादर तहखाने में शाहजहां और मुमताज की कब्र तक चढ़ाई जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का काम कितना हुआ पूरा, यहां जानें पूरा अपडेट
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, चूहे के काटने से 10 साल के मासूम की मौत
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
गाजियाबाद में नई टाउनशीप की तैयारी शुरू, GDA खरीदेगा 462 हेक्टेयर जमीन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited