कौन हैं अपर्णा अय्यर, जिन्हें विप्रो ने बनाया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
Who is Aparna Iyer: IT कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपर्णा अय्यर (Aparna Iyer) को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है। इस पद इसके पहले जतिन दलाल (Jatin Dalal) थे जिनके इस्तीफा के बाद कंपनी ने अपर्णा को इस पद पर नियुक्त किया गया है।
अपर्णा अय्यर विप्रो की नई चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर।
Who is Aparna Iyer: IT कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपर्णा अय्यर (Aparna Iyer) को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है। इस पद इसके पहले जतिन दलाल (Jatin Dalal) थे जिनके इस्तीफा के बाद कंपनी ने अपर्णा को इस पद पर नियुक्त किया गया है। विप्रो में CFO के तौर पर जतिन दलाल का आखिरी दिन 30 नवंबर 2023 होगा और अपर्णा 22 सितंबर यानी आज से पद संभालेंगी। ऐसे में हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं।
यहां से की हैं पढ़ाई
अपर्णा चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। वह CA 2002 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। CA के इंटरमीडिएट और फाउंडेशन एग्जाम्स की मेरिट लिस्ट में अपर्णा 29वें स्थान पर थीं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को जॉइन करने से पहले अय्यर ने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स की डिग्री हासिल की। साल 2003 में वह सीनियर इंटर्नल ऑडिटर के तौर पर विप्रो जॉइन किया था।
विप्रो से पिछले 20 सालों से जुड़ीं
अपर्णा अय्यर विप्रो के साथ पिछले 20 सालों से जुड़ी है। इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। इसमें इंटर्नल ऑडिट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनालिसिस, कॉरपोरेट ट्रेजरी और इनवेस्टर रिलेशंस आदि शामिल है। अभी तक अपर्णा विप्रो की फुलस्ट्राइड क्लाउड ग्लोबल बिजनेस लाइन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और CFO थीं।
कुल कितना एक्सपीरियंस
अपर्णा अय्यर के पास फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट, कैपिटल एलोकेशन, फंड जुटाना, बिजनेस स्ट्रैटेजी और ग्रोथ को आगे बढ़ाने की गहरी विशेषज्ञता है। अपनी नई भूमिका में वह कंपनी के सीईओ Thierry Delaporte को रिपोर्ट करेंगी और Wipro के एग्जीक्यूटिव बोर्ड को जॉइन करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Gold-Silver Price Today 15 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
इस शहर में प्रॉपर्टी बिक्री में 11% की गिरावट, रियल स्टेट डाउन होने से बढ़ी टेंशन; इतने राजस्व का घाटा
पाकिस्तान में बनेगा मेडिकल सिटी, चीन ताक रहा इन्वेस्टमेंट का मौका
इस साल UPI से हुए 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited