Indian Railway Time Table: 25 ट्रेनों का बदला समय, अभी जान लें, वरना होगी बड़ी दिक्कत

Indian Railway Time Table: यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे समय- समय पर बदलाव करता रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब 25 ट्रेनों का समय बदला है।

vande bharat

Railway Time Table: वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

Indian Railway Time Table: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सर्विस शुरू की थी। यह दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है। अब आने वाले समय में सरकार का प्लान और भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का है। इसके ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि सेमी हाई स्पीड मुंबई- गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने इस साल 30 सितंबर को गुजरात की राजधानी से हरी झंडी दिखाई थी।

ट्रेनों का बदला समय

अधिकारियों ने जानकारी दी कि पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Mumbai-Gandhinagar Vande Bharat Express) को ध्यान में रखते हुए 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है, उनमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। गुजरात में वापी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशंस के बीच टाइम टेबल में बदलाव हुआ है।

कुछ दिनों में लागू होगा टाइम टेबल

20901/02 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। हालांकि इस संदर्भ में पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया है कि ट्रेन के समय में सिर्फ कुछ ही मिनटों का बदलाव हुआ है। ट्रेनों का नया टाइम टेबल अगले कुछ ही दिनों में प्रभावी हो जाएगा।

इन ट्रेनों का बदला समय

आगे पश्चिम रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसल ने यह भी कहा कि ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव इसके संचालन को सुचारू बनाने के लिए किया गया है। जिन ट्रेनों का समय बदला है, उनमें मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited