Walmart का Flipkart में अब इनके शेयर हासिल करने का प्लान, बढ़ाई हिस्सेदारी

Walmart raised stake in Flipkart : अमेरिका की रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने भारतीय ई-कॉमर्स सब्सिडियरी कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के बाद भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में वालमार्ट की हिस्सेदारी बढ़कर 80.5 प्रतिशत हो जाएगी।

Walmart US retail major has raised its stake in Flipkart

इस डील के बाद भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में वालमार्ट की हिस्सेदारी बढ़कर 80.5 प्रतिशत हो जाएगी।

Walmart raised stake in Flipkart : अमेरिका की रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने भारतीय ई-कॉमर्स सब्सिडियरी कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वालमार्ट ने 31 जुलाई 2023 तक छह महीने में अपने नॉन-कंट्रोलिंग इंटरेस्ट होल्डर्स से शेयर हासिल करने के लिए 3.5 अरब डालर (करीब 28,953 करोड़ रुपये) का पेमेंट किया है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के बाद भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में वालमार्ट की हिस्सेदारी बढ़कर 80.5 प्रतिशत हो जाएगी।

वालमार्ट ने क्या कहा?

इसके अलावा कंपनी ने अमेरिकी शेयर बाजार (US SEC) को दी जानकारी में कहा कि इन छह महीनों के दौरान कंपनी को उसकी ज्यादातर हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी कंपनी फोनपे (PhonePe) के लिए इक्विटी फंडिंग के नए राउंड से 70 करोड़ डॉलर मिले हैं। वालमार्ट ने बताया, “छह महीनों के दौरान कंपनी ने फ्लिपकार्ट के कुछ नॉन-कंट्रोलिंग इंटरेस्ट होल्डर्स से शेयर हासिल करने और फोनपे के नॉन-कंट्रोलिंग इंटरेस्ट होल्डर्स की देनदारी को चुकाने के लिए 3.5 अरब डॉलर का पेमेंट किया।” वॉलमार्ट ने हेज फंड टाइगर ग्लोबल और एक्सेल पार्टनर्स से हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा, अमेरिकी खुदरा प्रमुख ने फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल की शेष हिस्सेदारी भी हासिल कर ली।

फोनपे में वालमार्ट की मेजोरिटी हिस्सेदारी

फोनपे एक डिजिटल भुगतान कंपनी है, जिसमें वालमार्ट की ज्यादातर हिस्सेदारी है। फ्लिपकार्ट का मिंत्रा फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के लिए देश का सबसे बड़ा ईकॉमर्स मार्केटप्लेस है, जो पूरे भारत में ग्राहकों को टॉप ब्रांड पेश करता है। Myntra अब अपने बाजार में 6,000 से अधिक ब्रांडों तक एक्सेस प्रदान करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited