Isha Ambani: ईशा अंबानी को मिला 'आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड, पिता मुकेश अंबानी को होगा गर्व
Isha Ambani: गौरी खान से अवॉर्ड स्वीकार करते हुए ईशा ने यह सम्मान अपनी मां नीता अंबानी और बेटी आदिया को समर्पित किया। ईशा ने अपनी स्पीच में कहा कि मैं यह पुरस्कार अपनी बेटी आदिया को समर्पित करना चाहूंगी, जो मुझे हर दिन और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।
ईशा अंबानी को मिला 'आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
- ईशा अंबानी को मिला खास अवॉर्ड
- मिला आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
- मुकेश अंबानी को होगा गर्व
Isha Ambani: ईशा अंबानी को मुंबई में आयोजित हार्पर बाजार वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में एंटरप्रेन्योर वर्ल्ड में ईशा के योगदान का जश्न मनाया गया। बता दें कि ईशा रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं। साथ ही उनके हाथ में रिलायंस रिटेल की कमान है।
ये भी पढ़ें -
मां और बेटी को किया समर्पति
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से अवॉर्ड स्वीकार करते हुए ईशा ने यह सम्मान अपनी मां नीता अंबानी और बेटी आदिया को समर्पित किया। ईशा ने अपनी स्पीच में कहा कि मैं यह पुरस्कार अपनी बेटी आदिया को समर्पित करना चाहूंगी, जो मुझे हर दिन और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।
कामयाब जीवन में मां की भूमिका
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ईशा ने अपनी मां का भी आभार व्यक्त किया और प्रशंसा के साथ-साथ उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। ईशा ने कहा, "धन्यवाद, माँ, चलने के लिए ताकि मैं दौड़ सकूँ। यह अवॉर्ड वास्तव में आपकी वजह से है। उन्होंने अपने जीवन में नीता अंबानी की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया।
ईशा के साथ किसे मिला सम्मान
हार्पर बाजार वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में ईशा अंबानी के साथ-साथ कई उल्लेखनीय हस्तियों को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन, पैरालिंपियन अवनी लेखरा और स्पॉटलाइट ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाली अनन्या पांडे भी उपस्थित लोगों में शामिल थीं।
यह प्रोग्राम अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है, जिससे ईशा अंबानी के एक बिजनेस लीडर और एक फैशन आइकन के रूप में शामिल हुईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited