Retirement Planning: कैसे करें रिटायरमेंट फंड की प्लानिंग? इन 5 बातों के कभी न भूलें
Retirement Planning: हर कोई रिटायमेंट के बाद बेहतर जिंदगी गुजारना चाहता है। इसके लिए पहले प्लानिंग करना शुरू कर देता है। यहां जानिए कैसे और कहां निवेश करें जिससे अधिक से अधिक रिटायरमेंट फंड तैयार हो सके।
अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कैसे करें
अपने खर्चों की करें गणना
आप अपने वर्तमान खर्च का इस्तेमा अपने भविष्य के खर्च का अनुमान लगाने के लिए कर सकते हैं। आप अपनी कुल मासिक आय से अपनी बचत को निकाल कर सकते हैं। फिर आप अपने नियमित खर्चों की एक सूची बनाकर रखें और अपनी इनकम में से इन खर्चों को निकाल कर रखने के बाद जो पैसा बचे उसे आप रिटायरमेंट फंड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे काम से संबंधित लागत, परिवहन, टैक्स, लोन भुगतान, बीमा प्रीमियम और खरीदारी जैसे जरुरी खर्च करने के बाद आपके पास भोजन, स्वास्थ्य देखभाल और उपयोगिताओं जैसे दैनिक जीवन के खर्च बचे रहेंगे।
महंगाई
आपके वर्तमान खर्च आपके भविष्य के खर्चों को प्रतिबिंबित नहीं कर सकते क्योंकि समय के साथ वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं। वित्तीय विशेषज्ञों के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद अपना मासिक बजट निर्धारित करने के लिए आपको प्रति वर्ष कम से कम 5 प्रतिशत महंगाई दर का हिसाब रखना होगा।
अपने जीवन के खर्चों का अनुमान लगाएं
यह जानने के लिए कि आपको अपनी रिटायरमेंट के लिए कितने समय तक बचत करने की जरुरत है आप अपने परिवार के हेल्थ हिस्ट्री और अपने स्वयं के हेल्थ हिस्ट्री जैसे कारकों पर विचार कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके परिवार के अधिकांश सदस्य 75 वर्ष से अधिक जीवित रहे हैं, तो आप भी यही मान सकते हैं। इस मामले में आपको अपनी रिटायरमेंट की आयु (60 वर्ष) से कम से कम 15 वर्षों तक नियमित आय की योजना बनाने की जरूरत हो सकती है। यह धारणा वास्तविकता से मेल नहीं खा सकती है लेकिन यह आपको एक मोटा अनुमान देगा कि रिटायमेंट के बाद आपको कितने पैसे की जरुरत होगी और आपकी वर्तमान बचत कितने समय तक चलेगी।
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए 30X नियम
अगर आप यह गणना करने की परेशानी से बचना चाहते हैं कि आपको रिटायमेंट के लिए कितनी राशि की आवश्यकता है तो आप रिटायमेंट के लिए 30x नियम का इस्तेमाल कर सकते हैं जो वित्तीय एक्सपर्ट से सुझाव है। यह नियम कहता है कि आपको अपने सालाना खर्चों को 30 से गुणा करना होगा और जो आपका रिटायमेंट फंट होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका वर्तमान मासिक खर्च 25000 रुपए है जो 3 लाख प्रति वर्ष के बराबर होगा। तो आपका रिटायरमेंट फंड 90 लाख रुपए (300000x30) होना चाहिए। यह फॉर्मूला महंगाई को भी ध्यान में रखता है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद आपके कई नियमित खर्च नहीं हो सकते हैं।
रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए कैलकुलेटर का करें इस्तेमाल
आप ऑनलाइन रिटायरमेंट प्लान कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपने रिटायरमेंट फंड का अनुमानित आंकड़ा प्राप्त कर सकते हैं। कई वित्तीय सेवा प्रदाता और बैंक ऐसे कैलकुलेटर पेश करते हैं और आप अपनी बचत स्किम्स के आधार पर आसानी से अनुमान प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस मासिक बचत राशि, रिटर्न की दर और निवेश अवधि दर्ज करनी होगी और कैलकुलेटर आपको वह फंड दिखाएगा जिसे आप प्रस्तावित बचत के साथ बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Gold-Silver Price Today 10 December 2024: और महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Shaktikanta Das: जाते-जाते क्या कह गए शक्तिकांत दास, आर्थिक वृद्धि-GDP पर कह दी बड़ी बात
IGL Bonus Share Issue: IGL देगी हर 1 शेयर पर 1 FREE बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का फिलहाल नहीं किया ऐलान
Tata Power Share Target: 500 रु से सस्ता TATA का ये शेयर देगा 24% रिटर्न ! 2027 तक का बना लिया टार्गेट
Reliance Industries Loan: रिलायंस को क्यों पड़ गयी लोन की जरूरत, अंबानी को चाहिए 25000 करोड़ रु, जानिए पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited