GPT Healthcare IPO:जीपीटी हेल्थकेयर IPO का प्राइस बैंड तय, जानें अलॉटमेंट साइज और दूसरी डिटेल

GPT Healthcare IPO: जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ के जरिए करीब 40 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है।

GPT Healthcare IP0

GPT Healthcare

GPT Healthcare IPO:आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत अस्पताल संचालित करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 22 से 26 फरवरी तक खुलेगा। एंकर) निवेशक एक दिन पहले यानी 21 फरवरी को शेयर खरीद के लिए बोली लगा सकेंगे।आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, निजी इक्विटी कंपनी बनयानट्री ग्रोथ कैपिटल-दो 2.6 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी करेगी।कोलकाता की जीपीटी हेल्थकेयर में 2.6 करोड़ शेयर या 32.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली बनयानट्री कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है।

GPT Healthcare IPO लॉट साइज

जीपीटी हेल्थकेयर के आईपीओ के लिए निवेशकों को एक लॉट में कम से कम 80 शेयर की बोली लगानी होगी। यानी शेयर का लॉट साइज 80 इक्विटी शेयरों तय किया गया है है। कुल शेयर में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 फीसदी से अधिक शेयर रिजर्व किए गए हैं। वहीं गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसगी और खुदरा निवेशकों (RII) के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए गए हैं।

आईपीओ के पैसे का क्या करेगी कंपनी

जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ के जरिए करीब 40 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। फंड जुटाने के लिए ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के हिस्से के रूप में इसका 2.61 करोड़ शेयर भी जारी किए जाएंगे। कंपनी के अनुसार जुटाई गई पूंजी अपने योजनाओ के फंडिंग के लिए प्रमुख रूप से करेगी। साथ ही बचे फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य, कंपनी द्वारा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्राप्त कुछ मौजूदा लोन चुकाने के लिए भी किया जाएगा। कंपनी इस समय 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited