Byju’s का 1.2 अरब डॉलर कर्ज चुकाने का दिया प्रस्ताव, इतने महीने में कर देगी पेमेंट

Byjus Repayment proposal: बायजूज (Byju’s) जो अपने कर्ज को लेकर चर्चा में थी और उसने अपना कर्ज चुकाने का प्रस्ताव देकर सबको चौंका दिया है। कंपनी ने 6 महीने से भी कम में 1.2 अरब डॉलर का अपना पूरा टर्म लोन चुकाने का प्रस्ताव पेश किया है।

Byjus Repayment proposal

कंपनी ने 3 महीने के अंदर 30 करोड़ डॉलर का डिस्ट्रेस्ड लोन चुकाने की पेशकश की है।

Byjus Repayment proposal: बायजूज (Byju’s) जो अपने कर्ज को लेकर चर्चा में थी और उसने अपना कर्ज चुकाने का प्रस्ताव देकर सबको चौंका दिया है। कंपनी ने 6 महीने से भी कम में 1.2 अरब डॉलर का अपना पूरा टर्म लोन चुकाने का प्रस्ताव पेश किया है।

डिस्ट्रेस्ड लोन चुकाने का प्रस्ताव

मनीकंट्रोल के मुताबिक, अगर ये बदला हुआ प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो कंपनी ने 3 महीने के अंदर 30 करोड़ डॉलर का डिस्ट्रेस्ड लोन चुकाने की पेशकश की है, जबकि बाकी रकम का भुगतान अगले 3 महीने में करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक लेंडर्स इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहे हैं और इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने में जुटे हैं कि कर्ज के पेमेंट की फंडिंग किस तरह से होगी।

लोन की वजह से बढ़ गया था विवाद

Byju’s और उसके लेंडर्स का विवाद पिछले एक साल से चल रहा है। लोन एग्रीमेंट में बदलाव करने को लेकर हुई कई दौर की बातचीत सफल नहीं रही थी। कंपनी ने अपने टर्म लोन के ब्याज का भुगतान नहीं किया था, जिस वजह से लेंडर्स के साथ विवाद बढ़ गया था और कंपनी के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस प्रस्ताव को लागू करने की तैयारी में है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि सभी पक्ष समझौते को लेकर सहमत हैं या नहीं, जो इस स्टार्टअप के टर्नअराउंड के लिए अहम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited