Business Bulletin:जर्मनी में आ गई मंदी तो भारतीयों ने ATM से निकाला रिकॉर्ड कैश,ये हैं आज की टॉप न्यूज
Business Bulletin: टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है। बुधवार को जारी बीसीजी मोस्ट इनोवेटिव कंपनीज 2023 की लिस्ट में शामिल होने वाली टाटा एकमात्र भारतीय कंपनी है।
Business Bulletin:दुनिया की चौथी और यूरोप की सबसे बड़ी इकोनॉमी पस्त हो गई है। जर्मनी में मंदी आ गई है। पहली तिमाही में जर्मनी की ग्रोथ रेट -0.3 फीसदी रही है। दवा विक्रेताओं से कम मात्रा में दवा खरीदना है तो अब मरीज खरीद पाएंगे, उन्हें पूरा पैकेट खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा। मार्च 2023 के अंत में एटीएम से नकदी निकासी 235 फीसदी बढ़ कर 2.84 लाख करोड़ रुपये हो गई। टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है। महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है। ये हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज
दुनिया की चौथी और यूरोप की सबसे बड़ी इकोनॉमी पस्त हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जर्मनी में लगतार दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ रेट निगेटिव रही है। जिसका सीधा मतलब बै कि जर्मनी में मंदी आ गई है। पहली तिमाही में जर्मनी की ग्रोथ रेट -0.3 फीसदी रही है। इसके पहले दिसंबर की तिमाही में भी इकोनॉमी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी। जर्मनी में मंदी की सबसे बड़ी वजह से रूस से मिलने गैस में कटौती होना है। जिसकी वजह से न केवल महंगाई बढ़ी है बल्कि लोगों की खरीद क्षमता भी घटी है। जिसका निगेटिव असर उद्योग धंधों पर हुआ है।
सरकार जल्दी ही दवा (Medicine) क्षेत्र के लिए मरीजों और दवा विक्रेता के हित में एक अहम एडवाइजरी जारी कर सकती है। अब मरीज दवा विक्रेताओं से कम मात्रा में दवा खरीदना है तो वह उसे अब खरीद पाएंगे, उन्हें पूरा पैकेट खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा। दरअसल ब्लिस्टर पैक से कुछ गोलियां देने से पैक के बाकी हिस्से में बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट न होने की समस्या पैदा हो जाती है।
नोटबंदी के 76 महीने बाद भी कैश (Cash) का बोलबाला है। मार्च 2023 के अंत में एटीएम से नकदी निकासी (Cash Withdrawal At ATM) 235 फीसदी बढ़ कर 2.84 लाख करोड़ रुपये हो गई। इस बात का खुलासा बैंकिंग लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर सीएमएस इन्फोसिस्टम्स (CMS Info Systems) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में हुआ है।
भारत के बड़े समूहों में शामिल टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है। बुधवार को जारी बीसीजी मोस्ट इनोवेटिव कंपनीज 2023 की लिस्ट में शामिल होने वाली टाटा एकमात्र भारतीय कंपनी थी। बीसीजी की लिस्ट बेहतर प्रदर्शन, वृद्धि के लिए तेजी से इनोवेशन का फायदा उठाने की क्षमता जैसे मानकों पर कंपनियों को रैंक करती है।
महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है जिसकी शुरुआत कंपनी ने एक्सयूवी400 के साथ कर दी है। अगस्त 2022 में महिंद्रा ने 4 अन्य इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भी शोकेस किए थे जिनमें से एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक अवतार संभवतः एक्सयूवी.ई8 नाम से बेचा जाएगा। हाल में इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इससे साफ होता है कि कंपनी अब इसे भारतीय मार्केट में उतारने के लिए ज्यादा देरी नहीं करने वाली।