2023 Honda CD110 ड्रीम डीलक्स भारत में लॉन्च, कीमत 73,400 रुपये से शुरू

Honda Motorcycle And Scooter India ने नई 2023 Honda CD110 Dream Deluxe लॉन्च कर दी है। इस नई बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,400 रुपये है जो पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 2,300 रुपये ज्यादा है।

2023 Honda CD110 Dream Deluxe

2023 होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,400 रुपये है।

मुख्य बातें
  • होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स लॉन्च
  • 73,400 रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • पिछले मॉडल से काफी अलग बाइक

2023 Honda CD110 Dream Deluxe: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,400 रुपये है। इसका पुराना मॉडल 71,133 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बेचा जा रहा था। नई मोटरसाइकिल का भारत में मुकाबला हीरो पैशन प्रो, टीवीएस स्पोर्ट और बजाज प्लैटिना 110 से होने वाला है। कंपनी ने अब बाइक के साथ एनहेंस्ड स्मार्ट पावर यानी ईएसपी तकनीक वाला इंजन दिया है। इससे नई बाइक में साइलेंट स्टार्ट के साथ स्टार्टर मोटर और प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शल दिया गया है।

कितना दमदार है इंजन

2023 होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स के साथ 109.51 सीसी का इंजन लगाया गया है। ये इंजन अब बीएस6 2 और ओबीडी2 मानकों के अनुकूल हो गया है। कंपनी ने इसके साथ पीजीएम-एफआई तकनीक भी दी है, ये 8.68 बीएचपी ताकत के साथ 9.30 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। नई होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स के साथ डीसी हेडलैंप, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, टू वे इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, लंबी सीट और क्रोम मफलर के साथ 5-स्पोक सिल्वर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Thar के प्यार में नॉकआउट हुईं निखत जरीन, मर्सिडीज खरीदने का प्लान ड्रॉप किया

डायमंड फ्रेम पर बनी बाइक

2023 होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स को डायमंड टाइप फ्रेम पर बनाया गया है। अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले में हाइड्रॉलिक शॉक्स दिए गए हैं। 18-इंच के अलाय और ट्यूबलेस टायर्स भी यहां मिलने लगे हैं। इसके दोनों पहियों में 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स और इक्वलाइजर से लैस कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। नई बाइक चार रंगों - ब्लैक के साथ रेड, ब्लैक के साथ ब्लू, ब्लैक के साथ ग्रीन और ब्लैक के साथ ग्रे में उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा होंडा टू-व्हीलर्स इस बाइक पर 10 साल तक वारंटी पैकेज भी दे रही है जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल का एक्सेंटेडेड विकल्प है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited