अंतरिक्ष से UAE के एस्ट्रोनॉट ने शेयर किया VIDEO, हवा में उड़ता दिखा सैंडविच, बोतल से निकलकर गोल हो गया शहद

UAE Astronaut Sultan AlNeyadi Viral Video: सुल्तान अल-नियादी ब्रेड पर शहद लगाते दिख रहे हैं। इसके बाद वह शहद की बोतल और सैंडविच को हवा में ही छोड़ देते हैं। ग्रैविटी न होने के कारण बोतल और सैंडविच उसी क्षेत्र में तैरते रहते हैं।

UAE Astronaut Sultan Al Neyadi

यूएई के एस्ट्रोनॉट का वीडियो वायरल

UAE Astronaut Sultan AlNeyadi Viral Video: अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। पृथ्वी की तरह वहां का जीवन सामान्य नहीं है। ऐसे में हम सभी के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में कैसे जिंदगी जीते होंगे, वे क्या खाते-पीते होंगे। अब UAE के एक एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल-नियादी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने दिखाया है कि अंतरिक्ष यात्री क्या खाते हैं और कैसे रहते हैं।

सुल्तान अल-नियादी की ओर से साझा किए वीडियो में वे ब्रेड पर शहद लगाकर खाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष में शहद कैसे बनता है? मेरे पास अमीराती शहद बचा हुआ है, जिसका मैं समय-समय पर आनंद लेता हूं। शहद खाने के कई फायदे हैं, खासकर अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए। बता दें, अल-नियादी ने इसके अलावा भी अंतरिक्ष के कई वीडियो शेयर किए हैं।

क्या है वीडियो में

साझा किए गए वीडियो में अल-नियादी ब्रेड पर शहद लगाते दिख रहे हैं। वे ब्रेड पर शहद लगाने के लिए बोलत को उल्टा करने की बजाय सीधा ही रखते हैं, क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रैविटी नहीं होती है। यही कारण है कि शहद जमीन पर नहीं गिरता है और ऊपर की ओर निकलता है। ब्रेड पर लगने के बाद शहद गोलाकार आकार ले लेता है।

हवा में तैरती दिखी सैंडविच

वीडियो में अल-नियादी कई बाद शहद की बोतल और सैंडविच को हवा में छोड़ते हैं, लेकिन ग्रैविटी न होने के कारण वह हवा में ही तैरने लग जाती है। थोड़ी देर में वह सैंडविच की एक बाइट लेते हैं और उसे दोबारा हवा में छोड़ देते हैं, लेकिन वह उसी क्षेत्र में तैरता रहता है। अल-नियादी का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर मेजदार कमेंट कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited