Pakistan: शहबाज शरीफ फिर बनेंगे पाकिस्तान के पीएम! बिलावल भुट्टो ने समर्थक कर रखी ये बड़ी 'शर्त'

Pakistan Next PM: नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। मतलब ये कि पड़ोसी मुल्क की कमान एक बार फिर शहबाज के हाथों में होगी। वहीं बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि वो चाहते हैं कि मेरे पिता को पाकिस्तान का अगला राष्ट्रपति बनाया जाए।

Pakistan Next PM Shehbaz Sharif

शहबाज शरीफ बनेंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री।

Shehbaz Sharif Next Prime Minister Of Pakistan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को उनकी पार्टी ने मंगलवार रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ‘एक्स’ पर कहा कि पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए और बेटी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया है।

शहबाज शरीफ को फिर मिलेगी पीएम की कुर्सी

उन्होंने कहा, 'नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन को (आगामी सरकार बनाने में) समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया है और उम्मीद जताई है कि ऐसे फैसलों से पाकिस्तान संकट से बाहर आ जाएगा।' जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को छोड़कर प्रमुख पार्टियों ने घोषणा की है कि वे पीएमएल-एन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश करेंगे।

आसिफ अली जरदारी बनेंगे अगले अगले राष्ट्रपति?

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी को फिर से राष्ट्रपति बनाया जाए। पीपीपी अध्यक्ष जरदारी ने 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

बिलावल भुट्टो की चाहत या शहबाज से की ये डील?

प्रधानमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटने की घोषणा करते हुए बिलावल ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार का हिस्सा बने बिना प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। बिलावल ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि उनके पिता जरदारी अगले राष्ट्रपति बनें।

बिलावल ने कहा, 'मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वह मेरे पिता हैं, मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि देश इस समय भारी संकट में है और अगर कोई इस आग को बुझा सकता है तो वह आसिफ अली जरदारी हैं।' पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी अगले महीने अपना पद छोड़ने वाले हैं।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited