हाल-ए-पाकिस्तान: तीर्थयात्रियों के बहाने अरब देशों में भेज रहा भिखारी, सीनेट की स्थाई समिति के सामने भी उठा मुद्दा
Pakistan: अरब देशों ने पाकिस्तान से कहा है कि वह तीर्थयात्रियों के भेष में भिखारियों को न भेजे। उन्होंने पाकिस्तान से सभी भिखारियों को वापस लेने को कहा है साथ ही चेतावनी भी जारी की है। अरब देशों की ओर से कहा गया है कि विदेशों में पकड़े गए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तानी हैं।
अरब देशों में भिखारी भेज रहा पाकिस्तान
Pakistan: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं। महंगाई ने यहां ऐसी चोट की है कि मुल्क में भिखारियों की संख्या बढ़ गई है। शायद इसीलिए पाकिस्तान इन भिखारियों को अब अरब देशों में भेज रहा है। खाड़ी देशों की तरफ से इसको लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई गई है और चेतावनी भी जारी की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अरब देशों ने पाकिस्तान से कहा है कि वह तीर्थयात्रियों के भेष में भिखारियों को न भेजे। उन्होंने पाकिस्तान से सभी भिखारियों को वापस लेने को कहा है साथ ही चेतावनी भी जारी की है। अरब देशों की ओर से कहा गया है कि विदेशों में पकड़े गए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तानी हैं। इन मुल्कों की ओर से आरोप लगाया गया है कि पाक सरकार उन्हें निर्वासन के बाद दोबारा भेज देती है।
पाक संसद में भी उठा मुद्दा
अरब देशों की ओर से उठाया गया यह मुद्दा पाकिस्तान की संसद में भी रखा गया। पाक सीनेट की स्थाई समिति ने बताया कि विदेश में पाकिस्तान के नागरिक बड़ी संख्या में भीख मांगने के काम में जुटे हुए हैं, और उन्हें वहां पर जेल भी जाना पड़ता है। प्रवासी पाकिस्तानी मंत्रालय के सचिव जीशान खानजादा ने बताया है कि पाकिस्तान के करीब 10 लाख नागरिक अरब व अन्य देशों में भीख मांगने का काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
कौन हैं फ्रांस्वा बायरू? जिन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने नया PM किया नियुक्त
यूक्रेन पर 'किंजल' बैलिस्टिक मिसाइल से कहर बरपा रहा रूस, ऊर्जा प्रतिष्ठानों की हालात खस्ता
बांग्लादेश की स्थिति को बेहद करीब से देख रहे हैं बाइडन, यूनुस सरकार को ठहराया जाएगा जवाबदेह, बोला व्हाइट हाउस
Year Ender 2024: TIME ने डोनाल्ड ट्रम्प को बनाया पर्सन ऑफ द ईयर, दूसरी बार मिली ये उपलब्धि
तालिबानी मंत्री हक्कानी की हत्या का पाकिस्तान कनेक्शन, 'ईगल आई' के जरिए मिशन को दिया गया अंजाम!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited