खुद को शैतान बताने वाली ये ब्रिटिश नर्स, बच्चों को बेरहमी से देती थी मार; भारतीय मूल के डॉक्टर के कारण गई पकड़ा

सात बच्चों की हत्या की दोषी नर्स को पकड़वाने में मदद करने वाले इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि अगर अस्पताल ने तेजी से काम किया होता, तो शिशुओं को बचाया जा सकता था।

british nurse

बच्चों को खाली इंजेक्शन लगाकर मार देती थी ये नर्स (फोटो- @piersmorgan)

ब्रिटेन के चेस्टर अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली लुसी लेटबी को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी द्वारा हत्या और हत्या के प्रयास का दोषी पाया गया है। 33 वर्षीय नर्स ने बच्चों को खाली इंजेक्शन, उन्हें मारने के लिए उन्हें ज़बरदस्ती अत्यधिक मात्रा में दूध या तरल पदार्थ खिलाया खिलाया था। उसने 7 बच्चों की हत्या की थी और 10 को मारने की कोशिश की थी। लुसी एक भारतीय मूल के डॉक्टर के कारण पकड़ी गई। 33 वर्षीय लेटबी पर 22 आरोप लगे। उस पर अस्पताल में सात शिशुओं की हत्या और 10 अन्य को मारने की कोशिश करने का आरोप है। उसे 21 अगस्त को मैनचेस्टर अदालत में सजा सुनाई जाएगी।

भारतीय मूल के डॉक्टर ने किया था अगाह

सात बच्चों की हत्या की दोषी नर्स को पकड़वाने में मदद करने वाले इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि अगर अस्पताल ने तेजी से काम किया होता, तो शिशुओं को बचाया जा सकता था। चेस्टर में काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल के सलाहकार डॉ. रवि जयराम ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने से पहले कई महीनों तक पूर्व सहकर्मी और नर्स लुसी लेटबी के बारे में बार-बार चिंता जताई थी। फैसले के बाद जयराम ने आईटीवी न्यूज को बताया, "मैं वास्तव में मानता हूं कि चार या पांच बच्चे ऐसे हैं, जो अब स्कूल जा सकते हैं, लेकिन नहीं जा रहे हैं।"

मिली थी धमकी

जयराम ने आईटीवी को बताया कि जून 2015 में तीन शिशुओं की मौत के बाद उन्होंने और अन्य डॉक्टरों ने चिंता जतानी शुरू कर दी थी, लेकिन उसे नजरंदाज किया गयाा। जयराम ने दावा किया कि उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। आखिरकार, अप्रैल 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ट्रस्ट ने डॉक्टरों को एक पुलिस अधिकारी से मिलने की अनुमति दी। इसके बाद जांच शुरू की गई और लेटबी को गिरफ्तार कर लिया गया।

खुद को बताई शैतान

चेशायर कांस्टेबुलरी में जासूस अधीक्षक पॉल ह्यूजेस ने आईटीवी न्यूज को बताया कि हत्यारे को पकड़वाने में जयराम और उनके सहयोगी स्टीफन ब्रेरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने अदालत को बताया कि लेटबी ने बच्चों पर हमला करने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया। इसमें उनके रक्तप्रवाह में हवा और इंसुलिन का इंजेक्शन शामिल था। उनके जठरांत्र संबंधी मार्ग में हवा का संचार, जबरदस्ती दूध या अन्‍य तरल पदार्थ की अधिक मात्रा देनाा आदि। 2018 में लेटबी की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस को उसके घर से एक पोस्ट-इट नोट भी मिला, जिसमें लिखा था- "मैं शैतान हूं, मैंने यह किया" और "मैंने जानबूझकर उन्हें मार डाला, क्योंकि मैं बहुत अच्छी नहीं हूं। मैं एक भयानक दुष्ट व्यक्ति हूंं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited