Hardeep Nijjar Case: अब अमेरिका पर दबाव बना रहा कनाडा, G-20 से पहले जस्टिन ट्रूडो ने की थी पर्दे के पीछे चर्चा
पीएम ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत-कनाडा के संबंधों में बड़ी दरार आई है। इसे लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
जस्टिन ट्रूडो के आरोप
Canada Allegations: सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय अधिकारियों को फंसाने के विस्फोटक आरोप लगाने से कुछ हफ्ते पहले कनाडाई अधिकारियों ने अमेरिका सहित अपने सहयोगियों से हत्या की सार्वजनिक निंदा की मांग की थी। लेकिन कनाडा को इसमें कोई सफलता नहीं मिली। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे बाइडन प्रशासन और उसके सहयोगियों के सामने राजनयिक चुनौतियां आ सकती हैं। क्योंकि ये देश अब भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के ट्रूडो के आरोप शर्मनाक, बोले अमेरिकी विशेषज्ञ
अमेरिका ने भारत से जांच में सहयोग करने को कहा
वहीं, अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा उनके देश में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाए जाने पर बहुत चिंतित है। साथ ही बाइडन प्रशासन ने भारत से मामले की जांच में कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक हरदीप सिंह निज्जर (45) की कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर 18 जून को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसपर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने को बताया, हम प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा कल लगाए गए आरोपों को लेकर चिंतित हैं। हम अपने कनाडाई साथियों के नियमित संपर्क में रहते हैं। एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय की जद में लाया जाए। हम भारत सरकार से कनाडा की जांच में सहयोग करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाए।
कनाडा ने भारतीय राजनयिक को किया निष्कासित
द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, 18 जून को कनाडाई नागरिक हरदीप निज्जर की कथित हत्या के बाद नई दिल्ली में सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले के हफ्तों में पांच देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच पर्दे के पीछे चर्चा हुई थी। हालांकि, शिखर सम्मेलन से पहले इसका कोई सार्वजनिक जिक्र नहीं किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की संसद में विश्वसनीय आरोपों की घोषणा से भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी दरार आई है, जिसके बाद ओटावा में एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया।
ट्रूडो ने कहा, निज्जर हत्याकांड की हो रही जांच
पीएम ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की जांच कर रही है। हालांकि, भारत ने मंगलवार को खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख और ईनामी आतंकवादी खालिस्तान नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के कनाडा के आरोपों को खारिज कर दिया। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
ईरान में बिना हिजाब के कॉन्सर्ट करना महिला यूट्यूबर को पड़ा भारी, गायिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
बदहाल पाकिस्तान में बढ़ रही चीन की दिलचस्पी, अब मेडिकल सिटी बनाने की जताई इच्छा
अमेरिका के न्यू जर्सी सहित कई इलाकों में दिखे 'रहस्यमयी ड्रोन', ट्रंप बोले- जनता को बताओ या मार गिराओ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, मार्शल लॉ लगाने की मिली सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited