VIDEO: कार में बैठ रही महिला को खींच ले गया टाइगर, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Tiger Attack Video: सोशल मीडिया पर टाइगर का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिला को खींच कर ले जा रहा है। जिसने भी इस नजारे को देखा वो दंग रह गया। कई लोग तो इस वीडियो को देखकर हक्के-बक्के रह गए।

Tiger Attack Video

टाइगर ने महिला पर किया हमला, (Photo Credit- Instagram)

मुख्य बातें
  • टाइगर का चौंकाने वाला वीडियो
  • खतरनाक अंदाज में महिला को खींच कर ले गया टाइगर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Tiger Attack Video: सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों-हजारों वीडियो शेयर होते हैं। कुछ वीडियो तो देखते ही देखते लोगों के बीच छा जाते हैं। इनमें कुछ हंसाने वाले होते हैं, जबकि कुछ को देखकर हैरानी होती है। वहीं, कुछ वीडियो (Animal Video) को देखकर तो आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो (Shocking Video) सामने आया है, जिसे देखकर यकीन मानिए एक पल के लिए आपके भी रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे। क्योंकि, वीडियो (Tiger Video) में एक महिला को जिस तरह से टाइगर खींच कर ले गया उसने सबके होश उड़ा दिए।

ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो (Trending Video) कुछ समय पहले का है, लेकिन एक बार फिर सुर्खियों में है। चीन में एक महिला कार के अंदर बैठने ही जा रही थी कि अचानक टाइगर आ गया और उसे जबरन खींच कर ले गया। जिसने भी इस नजारे को देखा वो कांप गया। वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं सड़क पर एक कार खड़ी होती है। एक महिला कार से बाहर निकलती है और दूसरी तरफ बैठने के लिए जाती है। महिला गाड़ी का दरवाजा खोलती है और जैसे ही बैठने वाली होती है कि टाइगर आ जाता है और पंजों से झपट्टा मारकर उसे खींच ले जाता है। तुरंत गाड़ी से कुछ लोग निकलते हैं और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। लेकिन, टाइगर तब तक महिला को लेकर फरार हो जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के पसीने छूट गए। तो आप भी दिल थामकर देखें ये वीडियो...

दिल दहलाने वाला नजारा

वीडियो देखकर आप भी जरूर सन्न रह गए होंगे। क्योंकि, नजारा काफी खौफनाक था। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर इस खतरनाक वीडियो को 'animals_powers' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ ही समय में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो देखकर लोग दंग हैं और कईयों को तो अपनी आंखों पर यकीन तक नहीं हो रहा है। कुछ लोग ये भी पूछ रहे हैं कि महिला बची या टाइगर उसे अपना शिकार बना लिया। तो इस वीडियो पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited