गजब है ये कंपनी, एम्प्लॉयज की दी एक महीने की छुट्टी, सैलरी भी नहीं कटी, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
Ajab Gajab : मामला ब्रिटेन का बताया गया है जहां पर कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को एक महीने की छुट्टी दी। इतना ही नहीं सभी लोगों को पूरी सैलरी भी दी गई। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ जो हंटर (Jo Hunter) ने ये फैसला लिया।
कंपनी ने दी पेड लीव। (सांकेतिक फोटो)
Ajab Gajab : आजकल हर शख्स की इच्छा होती है कि उसे ऐसी कंपनी में जॉब मिले जहां पर वो तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सके, सैलरी टाइम पर मिले और अनगिनत छुट्टियां मिलें। ड्रीमजॉब को लेकर लोगों के अपने-अपने फंडे हैं। सोशल मीडिया पर ऑफिस कल्चर पर बनी कई रील्स और कई वीडियोज आपने देखे ही होंगे, जिन्हें लोग मजे लेकर एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। हालांकि कर्मचारियों का कहना होता है कि, कंपनियों में छुट्टियों को लेकर काफी ज्यादा टेंशन होती है। मगर हम आपको बता दें कि बहुत सी कंपनियां ऐसी होती हैं जो अपने एम्प्लॉयज का पूरा ध्यान रखते हैं। ऐसी ही एक कंपनी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है। यहां बॉस ने अपने एम्प्लॉयज को बिना सैलरी काटे एक-एक महीने के लिए लीव भेज दिया।
यहां का है मामला
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में ये मामला इन दिनों छाया हुआ है। दरअसल, मामला ब्रिटेन का बताया गया है जहां पर कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को एक महीने की छुट्टी दी। इतना ही नहीं सभी लोगों को पूरी सैलरी भी दी गई। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ जो हंटर (Jo Hunter) ने ये फैसला लिया। उनका मानना है कि जब एम्प्लॉयज में प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी तभी कंपनी को भी ग्रोथ मिलेगी। जो हंटर ये भी कहते हैं कि हर बॉस को आजकल ऐसा ही करना चाहिए और कर्मचारियों के साथ शिष्टता से पेश आना चाहिए, तभी वे मन लगाकर बेहतर काम करके आउटपुट दे पाएंगे।
कोरोना काल में सुविधा
कंपनी के सीईओ ने कहा है कि, 'कोरोना काल में कर्मचारियों को ये सुविधा दी गई थी। चूंकि हमारा काम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज से जुड़ा है इसलिए अगस्त महीने में इतना ज्यादा काम नहीं होता है। तभी सबको हमने छुट्टियां देने का फैसला लिया है। हालांकि एम्प्लॉयज के लीव पर जाने से कोई खास नुकसान फिलहाल कंपनी को नहीं हुआ है, लेकिन अब इस फैसले के बाद हमें कई लोग जॉब के लिए अप्रोच कर रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
D Gukesh की मां ने फोटो सेशन के दौरान चैंपियन बेटे को यूं गले लगाया, Viral Video देख हो जाएंगे इमोशनल
लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन, नजारा देख हलक में अटक जाएगी सांस, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं असली हैवी ड्राइवर
सड़कों पर टहलती नजर आई भूतनी, पार्क में पहुंचते ही डरकर भागने लगे बच्चे, नजारा देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल
Shocking Video: वायरल होने के लिए अजब पागलपन! ट्रेन की पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से सरसराते हुए गुजर गई ट्रेन
Raj Kapoor Centenary: सचिन तेंदुलकर ने राज कपूर की यादगार फिल्मों की पेंटिंग शेयर की, वायरल हो रही फोटो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited