How To Take Bike Loan: बाइक के लिए चाहिए टू व्हीलर लोन, जानिए अप्लाई करने का तरीका

how to take bike loan: टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन करते समय आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता मानदंड और क्रेडिट स्कोर की जांच करें और दस्तावेजों को तैयार रखें।

bike loan

बाइक के लिए टू व्हीलर लोन।

how to take bike loan: नया टू व्हीलर (two wheeler) खरीदने के लिए अगर आपके पास सीमित बजट (Budget) है और एक बार में पूरा भुगतान करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं तो टू व्हीलर लोन लेना एक सही ऑप्शन है। आप आकर्षक ब्याज दरों पर टू व्हीलर लोन लेकर अपनी पसंदीदा बाइक (Bike) ले सकते हैं। आज के समय में टू व्हीलर लोन लेना काफी ज्यादा आसान हो गया है। साथ ही आपको बाइक की कीमत का 85 फीसदी तक का लोन मिल सकता है।

वहीं टू व्हीलर लोन लेने के बाद आप हर महीने किस्त देकर अपना लोन चुका सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बाइक के लिए लोन कैसे लिए जाता है और लोन के लिए क्या-क्या चीजें लानी पड़ती हैं।

टू व्हीलर लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई:-

  • टू व्हीलर लोन के लिए आपको उस बैंक का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरन होगा। इसके बाद आपको तुरंत लोन की स्थिति के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको बैंक जाना होगा, जहां बैंक के कर्मचारी टू व्हीलर लोन की औपचारिकताएं पूरी करने में आपकी सहायता करेंगे।
  • बैंक में टू व्हीलर लोन से संबंधित जरूरी दस्तावेज जमा करें।
  • लोन अप्रूव होने के बाद शुरुआती डाउन पेमेंट करें और फिर बाइक शोरूम से अपनी पसंद की बाइक की डिलीवरी लें।

टू व्हीलर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
  • पता प्रमाण: आधार कार्ड, उपयोगिता बिल, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
  • पिछले 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • आपकी हाल की कुछ फोटो।
  • आपका क्रेडिट स्कोर।

बता दें कि टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन करते समय आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। टू व्हीलर खरीदने के लिए लोन लेना एक समझदारी भरा फैसला है। ये आपको आजादी का एहसास भी दिलाएगा। वहीं लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता मानदंड और क्रेडिट स्कोर की जांच करें और दस्तावेजों को तैयार रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited