IDBI बैंक की बंपर ब्याज वाली स्पेशल FD स्कीम, 444 दिनों के लिए करना होगा निवेश
हाल ही में आईडीबीआई बैंक ने अपनी FD स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं। आईडीबीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अमृत महोत्सव एफडी को फेस्टिव ऑफर के तहत 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
Updated Sep 19, 2023 | 06:32 PM IST

FD Rates, IDBI Bank Amrit Mahotsav special FD, IDBI Bank, IDBI Bank FD, आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (special fixed deposit) में निवेश की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। IDBI Bank ने इस साल जुलाई में 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव नाम से एक स्पेशल FD स्कीम की शुरुआत की थी। इसमें निवेश के लिए पहले तय समयसीमा 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। आईडीबीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अमृत महोत्सव एफडी को फेस्टिव ऑफर के तहत 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
कितना मिल रहा ब्याज?
आईडीबीआई बैंक 375 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल FD पर आम नागरिक के लिए 7.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि की FD पर 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 444 दिनों के लिए FD करने पर रेगुलर ग्राहकों को 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटीजन को बैंक 7.65 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
अन्य FD की ब्याज दरों में बदलाव
हाल ही में आईडीबीआई बैंक ने अपनी FD स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं। आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% से 6.8% और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.3% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है।
बैंक विभिन्न डिपॉजिट स्कीम के अनुसार ब्याज ऑफर करता है। साथ ही समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव करता रहता है। नई ब्याज दरें सिर्फ रिन्यू और नए डिपॉजिट पर लागू होती हैं।
आईडीबीआई बैंक की FD की अवधि और ब्याज दर
- 07-30 दिन 3- फीसदी
- 31-45 दिन 3.25- फीसदी
- 46- 90 दिन 4- फीसदी
- 91-6 महीना 4.5- फीसदी
- 06 महीना 1 दिन से 270 दिन- 5.7 फीसदी
- 271 दिन से 1 एक साल- 6.25 फीसदी
- 1 साल से 2 दो साल- 6.8 फीसदी
- 2 साल से 5 साल- 6.5 फीसदी
- 5 साल से 10 साल- 6.25 फीसदी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





01:19
Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Gandhi Jayanti | PM Modi | BJP

03:34
PoK Protest: मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे लोग?

04:49
PM Modi ने Ankit Baiyanpuriya से बातचीत में बताया कि वह कहां अनुशासन फॉलो नहीं कर पा रहे हैं

12:47
Rahul...मोदी को टक्कर देने के लिए तैयार ?

18:56
2024 Lok Sabha Elections से पहले Yogi Adityanath पर Muslims का भरोसा बढ़ा.. किसको डर लगा ?
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited