Akshardham Temple: दिल्ली में घूमने के बेस्ट ऑप्शन में से एक है अक्षरधाम मंदिर, देश ही नहीं विदेशों से भी दर्शन के लिए आते हैं बड़े-बड़े लोग
How to Reach Akshardham Temple: दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
Akshardham Temple: दिल्ली में घूमने के बेस्ट ऑप्शन में से एक है अक्षरधाम मंदिर।
How to Reach Akshardham Temple: देश की राजधाना दिल्ली (Delhi) घूमने (Travel) के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। पूरे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) घूमने के लिए दिल्ली जरूर आता है। दरअसल दिल्ली में आपको घूमने के कई ऑप्शंस (Tourist Places in Delhi) मिल जाएंगे। यहां आपको घूमने के एक से बढ़िया एक जगहें मिल जाएंगी। पूरे देश की तरह दिल्ली में भी बड़े-बड़े मंदिर (Temples in Delhi) हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग जरूर जाते हैं। दिल्ली में घूमने के लिए ऐसा ही एक मंदिर है, जिसे दूसरे देशों के भी बड़े-बड़े लोग देखने के लिए आते हैं। इस मंदिर का नाम अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में करें उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) भी रविवार, 10 सितंबर को अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भारतीय संस्कृति, वास्तुकला और आध्यात्मिकता का प्रतीक एक हिंदू मंदिर है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से दुनिया के सबसे बड़े व्यापक हिंदू मंदिर के रूप में प्रतिष्ठित दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर अपनी सौंदर्यपूर्ण सुंदरता, अद्वितीय प्रदर्शनियों, विशाल परिसर और शांति के लिए जाना जाता है। अगर आप कभी दिल्ली घूमने के लिए आएं तो आपको अक्षरधाम मंदिर जरूर जाना चाहिए। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं। साथ ही मंदिर का समय, मंदिर किस-किस दिन खुला रहता है आदि के बारे में बताएंगे।
अक्षरधाम मंदिर कैसे पहुंचे (How to Reach Akshardham Temple)
ट्रेन- अक्षरधाम मंदिर के सबसे पास का रेलवे स्टेशन आनंद विहार रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन से आप मंदिर तक पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा, या टैक्सी या सरकारी या प्राइवेट बस लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। आनंद विहार रेलवे स्टेशन के अलावा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी ऑप्शन है।
बस- सरकारी या प्राइवेट बस की मदद से भी आप यहां पहुंच सकते हैं। सबसे पास का बस स्टेशन आनंद विहार है। यहां से आप ऑटो-रिक्शा, या टैक्सी लेकर आसानी से मंदिर पहुंच जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली की बस नंबर 118EXT, 355, 469, 534A, 542, 740EXT, 85 अक्षरधाम मंदिर के पास रुकती हैं।
मेट्रो- दिल्ली मेट्रो दिल्ली में परिवहन का एक सुविधाजनक और लोकप्रिय साधन है। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन मंदिर का सबसे पास का मेट्रो स्टेशन है। ये दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर है। मेट्रो स्टेशन से आप मंदिर तक पहुंचने के लिए या तो पैदल जा सकते हैं या छोटी रिक्शा/ऑटो-रिक्शा ले सकते हैं।
फ्लाइट- अगर आप हवाई मार्ग से दिल्ली आ रहे हैं तो आप इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय या हवाई अड्डा या पालम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अक्षरधाम मंदिर तक पहुंचने के लिए टैक्सी या ऑटो ले सकते हैं। अक्षरधाम मंदिर हवाई अड्डे से लगभग 25-30 किलोमीटर दूर है।
अक्षरधाम मंदिर की टाइमिंग (Akshardham Temple Timings)
एंट्री: सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक।
प्रदर्शनी: सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक।
प्रदर्शनी टिकट: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
म्यूजिकल फाउंटेन: शाम 7.15 बजे।
मंदिर: सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक।
आरती: सुबह 10.30 बजे और शाम 6 बजे
अक्षरधाम मंदिर एंट्री चार्ज (Akshardham Temple Entry Charges)एंट्री: फ्री
प्रदर्शनी: 250 रुपए (वयस्क), 200 रुपए (वरिष्ठ नागरिक), 150 रुपए (4-11 वर्ष के बच्चे), फ्री (4 वर्ष से कम के बच्चे)
म्यूजिकल फाउंटेन: 90 रुपए (वयस्क), 90 रुपए (वरिष्ठ नागरिक), 60 रुपए (4-11 साल के बच्चे), फ्री (4 साल से कम के बच्चे)
सोमवार के दिन मंदिर बंद रहता है।
अक्षरधाम मंदिर आने का सही समय (Best Time To Visit Akshardham Temple)वैसे तो आप साल के किसी भी महीने में अक्षरधाम मंदिर आ सकते हैं, लेकिन सबसे बढ़िया समय जुलाई से अक्टूबर के बीच है। दरअसल गर्मियों में दिल्ली में भयंकर गर्मी और सर्दियों में भी दिल्ली में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ती है।
अक्षरधाम मंदिर के आसपास घूमने की फेमस जगहें (Famous Places To Visit Around Akshardham Temple)
- सुंदर नर्सरी पार्क।
- हुमायूं का मकबरा।
- गुरुद्वारा बंगला साहिब।
- पुराना किला।
- साईं बाबा मंदिर।
- लोधी गार्डन।
- राष्ट्रपति भवन।
- राजपथ।
बता दें कि मंदिर परिसर में फोटोग्राफी, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की अनुमति नहीं है। सामान को रखने के लिए क्लोकरूम उपलब्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
विदेश घूमने के सिरदर्द को छोड़ें, 3 कारण आखिर क्यों भारत के भीतर ही करनी चाहिए इस सर्दी में यात्रा
Goa Toursim: क्रिसमस की छुट्टियों में घूमने के लिए आदर्श स्थान क्यों है गोवा?
Within 100 Kms: देहरादून से सिर्फ 3 घंटे दूर है भारत का स्विट्जरलैंड, भांग की चटनी के लिए है फेमस
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने पेश किया 6 दिन का इंटरनेशनल टूर पैकेज, जानिए किराया और डिटेल
Within 100 KMS Gorakhpur: गोरखपुर के पास बसी है जन्नत जैसी जगह, मेहमान नवाजी के लिए फेमस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited