कौड़ियों के भाव मिल रही हैं इस ब्रांड की टीवी और वॉशिंग मशीन, लूट सको तो लूटो
Thomson ने ग्राहकों के लिए फ्लैश सेल में TV और Washing Machine की नई सीरीज लॉन्च की हैं। यहां ग्राहकों को 6,000 रुपये से भी कम दाम पर टीवी मिल रहा है, वहीं हेवी ड्यूटी वॉशिंग मशीन भी भारी छूट पर उपलब्ध है।
ग्राहकों के लिए ये इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने का सुनहरा मौका है।
- थॉमसन की नई टीवी रेंज पेश
- वॉशिंग मशीन की नई रेंज भी आई
- जोरदार डिस्काउंट पर उपलब्ध
Thomson New TV And Washing Machine: France के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन ने भारतीय मार्केट में कई दिलचस्प और हाइटेक प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। कंपनी के इन नए प्रोडक्ट्स में क्यूएलईडी, ओथ प्रो मैक्स और एफए सीरीज के टीवी शामिल हैं। इनमें 43 से लेकर 55 इंच के टीवी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। गूगल टीवी में जहां 4के डिस्प्ले मिलने वाला है, वहीं सभी नए मॉडल्स जोरदार प्रोसेसर से भी लैस हैं। इसके अलावा थॉमसन ने वॉशिंग मशीन भी भारतीय मार्केट में लॉन्च की हैं जो दमदार हैं और दुनिया भर में हेवी ड्यूट के लिए जानी जाती हैं। कुल मिलाकर ग्राहकों के लिए ये इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने का सुनहरा मौका है।
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
थॉमसन के सभी नए प्रोडक्ट्स 27 सितंबर 2023 से फ्लिपकार्ट पर मिलने शुरू हो गए हैं और यहां ग्राहकों को सेल का फायदा भी उठाने को मिलेगा। दिलचस्प ये है कि हालिया लॉन्च नए आधुनिक टीवी की शुरुआती कीमत 6,000 रुपये से भी कम है और टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 32,999 रुपये तक जाती है। सबसे महंगी गूगल टीवी 4के डिस्प्ले वाली है जो डॉल्बी विजन एचडीआर 10 प्लस, डॉल्बी अटमोस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसाउंड, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम और डुअल बैंड से लैस है।
ये भी पढ़ें : ये है दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल, लंबाई अंगूठे से छोटा और वजन सिक्के से भी हल्का
वॉशिंग मशीन की नई रेंज
थॉमसन ने वॉशिंग मशीन की नई सीरीज भी लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, टॉप मॉडल के लिए ग्राहकों को 15,999 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि टेक्नोलॉजी और डिजाइन दोनों मामलों में ये वॉशिंग मशीन मुकाबले से काफी आगे हैं। ये भी बता दें कि इनकी असल कीमत 18,999 रुपये से लेकर 21,999 रुपये तक है और ग्राहकों को सेल में ये इतनी सस्ती मिल रही हैं। इस सीरीज में 900 आरपीएम, वॉटर रीयूज ऑप्शन, बिजली की बचत, डिजिटल कंट्रोल डिस्प्ले, ऑटोमैटिक इंबेलेंस कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited