Happy Daughters Day 2023 Gift Ideas: डॉटर्स डे पर अपनी बिटिया को गिफ्ट करें ये खूबसूरत गिफ्ट्स, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट
Happy Daughters Day 2023 Gift Ideas: प्रत्येक वर्ष सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपके लिए डॉटर्स डे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं। जिसे आप अपनी बिटिया को गिफ्ट कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं।
Happy Daughters Day 2023 Gift Ideas: डॉटर्स डे गिफ्ट आइडियाज
Happy Daughters Day 2023 Gift Ideas, Daughters Day Gift Ideas: बेटियों को परियों का रूप कहा जाता है। यह कुदरत का दिया वह खूबसूरत तोहफा होती हैं, जो पैदा होते ही हमारे आंगन को खुशियों से भर (Daughters Day Gift Ideas) देती हैं। हिंदू धर्म में बिटिया को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। बेटियों के प्यार,समर्पण और त्याग को देखते हुए प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को अंतर्राष्ट्रीय डॉटर्स डे मनाया जाता है। यह दिन पूरी तरह से बेटियों को समर्पित होता है। इस दिन का उद्देश्य समाज में बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव को खत्म करना है तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेटियों को सम्मान दिलाना है।
बता दें इस दिन को मनाने कि शुरुआत आज से ठीक 11 वर्ष पूर्व साल 2012 में की गई थी। इस दिन के बाद से हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को इंटरनेशनल डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय डॉटर्स डे कल यानी 24 सितंबर 2023 को है। ऐसे में यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल डॉटर्स डे पर खूबसूरत गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप अपने बिटिया को गिफ्ट कर उसके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं।
Daughters Day Gift Ideas: ईयरबड्सडॉटर्स डे पर आप अपनी प्यारी सी बिटिया को ईयर बड गिफ्ट कर सकते हैं। इन दिनों ईयर बड काफी ट्रेंडिंग में है। इसके लिए आप बोट या रियल मी का ईयर बड खरीद सकते हैं। ये आपको ऑनलाइन या शोरूम में महज 1200 से 1500 रुपये के बीच मिल जाएगा।
Daughters Day Gift For Dad: स्मार्ट वॉचइसके अलावा आप अपनी बिटिया को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। इन दिनों स्मार्ट वॉच पर काफी डिस्काउंट मिल रहा है। आपको किसी भी डिजिटल स्टोर पर 1500 रुपये से लेकर 2500 तक बच्चों के लिए खूबसूरत स्मार्ट वॉच मिल जाएगी।
Surprise Gift Ideas For Daughters: पोर्टेबल फोटो प्रिंटरपोर्टेबल फोटो प्रिंटर इन दिनों काफी चर्चा में है। इसे दुनिया का सबसे पतला फोटो प्रिंटर कहा जाता है। इंस्टाग्राम यूजर्स इस फोटो प्रिंटर को काफी पसंद करते हैं। इससे आप झटपट ग्लॉसी पेपर पर 2.3*3.4 की फोटो निकाल सकते हैं। आप चाहें तो ये पोर्टेबल फोटो प्रिंटर अपनी बिटिया को नेशनल डॉटर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।
Unique Gift Ideas For Daughters: कॉफी मगवहीं आप चाहें तो इलेक्ट्रिक कॉफी मग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें झटपट दूध और कॉफी मिलाकर 2 मिनट के अंदर कॉफी तैयार किया जा सकता है। ये आपको बाजार में महज 500 से 1000 रुपये के बीच में मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited