"ये कतई स्वीकार नहीं" Gemini AI विवाद पर सुंदर पिचाई ने लगाई कर्मचारियों की क्लास

Google CEO Sundar Pichai On Gemini AI: हाल ही में गूगल जेमिनी एआई जातिगत और रंग के आधार पर गलत जानकारी देने पर विवादों में घिर गया है। गूगल पर दो तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पहला- इसने "ऐतिहासिक रूप से गलत फोटो बनाई" जिस पर नस्लवाद का आरोप लगाया जा रहा है।

Sundar Pichai

Google CEO Sundar Pichai On Gemini AI

Google CEO Sundar Pichai On Gemini AI: अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आखिरकार जेमिनी एआई (पूर्व में बार्ड) पर चुप्पी तोड़ी है। पिचाई ने एक मेमो जारी कर कहा कि ये पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और यह कंपनी की गलती है। पिचाई ने कर्मचारियों को सख्त लहजे वाली चिट्ठी में जेमिनी के जातिगत रिएक्शन को अस्वीकार्य बताया और समस्या को जल्द ठीक करने के लिए संरचनात्मक परिवर्तन का वादा किया है। बता दें कि हाल ही हुए विवाद के बाद गूगल ने अपने एआई टूल जेमिनी पर रोक लगा दी है।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में गूगल जेमिनी एआई जातिगत और रंग के आधार पर गलत जानकारी देने पर विवादों में घिर गया है। गूगल पर दो तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पहला- इसने "ऐतिहासिक रूप से गलत फोटो बनाई" जिस पर नस्लवाद का आरोप लगाया जा रहा है। दूसरा पीएम नरेंद्र मोदी पर 'पक्षपातपूर्ण' उत्तरों के लिए।

ये भी पढ़ें: Instagram पर आ रहा स्नैपचैट का यह खास फीचर, दोस्तों को खोजना हो जाएगा आसान

हालांकि, पहले ही कह चुकी है कि वह अब चैटबॉट को पावर देने वाले एआई मॉडल को परिष्कृत करने पर काम कर रही है। कंपनी ने यह भी कहा था कि जेमिनी को रचनात्मकता और उत्पादकता टूल के रूप में बनाया गया है और ये हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है। लेकिन इस गड़बड़ी को गूगल की 'विफलता' के रूप में देखा जा रहा है।

पिचाई ने लगाई कर्मचारियों की क्लास

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिचाई ने अपने मेमो में लिखा, "मैं जेमिनी ऐप (पहले बार्ड) में विवादित टेक्स्ट और फोटो रिस्पॉन्स के साथ हाल के मुद्दों को संबोधित करना चाहता हूं। मुझे पता है कि इसके कुछ रिस्पॉन्स ने हमारे यूजर्स को नाराज किया है और पूर्वाग्रह दिखाया है - स्पष्ट रूप से, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसमें हमारी गलती है।"

24 घंटे काम कर रही टीम

उन्होंने कहा, "हमारी टीम इन मुद्दों के समाधान के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। हम पहले से ही प्रॉम्प्ट की एक पूरी सीरीज में पर्याप्त सुधार देख रहे हैं। कोई भी एआई परफेक्ट नहीं है, खासकर इंडस्ट्री के डेवलपमेंट के इस उभरते चरण में, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे लिए मानक ऊंचे हैं और इसमें समय लगेगा तब भी हम इसे बनाए रखेंगे। और हम रिव्यू करेंगे कि क्या हुआ और सुनिश्चित करें कि हम इसे बड़े पैमाने पर ठीक करें।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited