Womens World Cup: अतिरिक्त समय में इस खिलाड़ी के गोल से जीता स्पेन, सेमीफाइनल में बनाई जगह
Womens World Cup, Spain vs Netherlands: स्पेन की महिला फुटबॉल टीम का फुटबॉल वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। इस मुकाबले के दौरान स्पेन का सामना नीदरलैंड्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में स्पेन की खिलाड़ी ने अतिरिक्त समय में गोल कर टीम को न केवल जीत दिलाई, बल्कि टीम को सेमीफाइनल में भी जगह दिलाई।
स्पेन और नीदरलैंड्स महिला टीम की खिलाड़ी। (फोटो- FIFA Womens World Cup Twitter)
Womens World Cup, Spain vs Netherlands: सलमा पारालुएलो के अतिरिक्त समय में किये गये गोल की मदद से छठी रैंकिंग पर काबिज स्पेन ने नीदरलैंड को 2-1 से हराकर पहली बार महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दो यूरोपीय मजबूत टीमों के बीच कड़े नॉकआउट मुकाबले में पारालुएलो ने 111वें मिनट में विजयी गोल दागा।
IND vs JPN Hockey Live Streaming: जानिए भारत और जापान का रोमांचका मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा
नीदरलैंड की टीम चार साल पहले फ्रांस में फाइनल में अमेरिका से हार गयी थी और अब दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। मारियोना कालडेंटी ने 81वें मिनट में गोल कर स्पेन को 1-0 से बढ़त दिलायी। नियमित समय के अंतिम 10 मिनट में नीदरलैंड की डिफेंडर स्टेफानी वान डर ग्राग्ट ‘खलनायिका’ से ‘नायिका’ बन गयीं जिन्होंने अपनी टीम के लिए बराबरी गोल दागा।
उनकी हैंडबॉल की वजह से ही स्पेन को 81वें मिनट में पेनल्टी मिली थी जिस पर मारियोना ने गोल दागा था। फिर 19 वर्षीय पारालुएलो ने अतिरिक्त समय में बायें पैर से मुश्किल कोण से लगे शॉट से टीम के लिए विजयी गोल किया।
उन्होंने कहा, ‘यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हम सफल रहे। हम अंत तक लड़ते रहे। हमें भरोसा था।’ इस मैच के लिए दर्शकों की संख्या 32,000 से ऊपर थी जिसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपिकिन्स और फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो भी शामिल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited