विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: स्पेन में छाए भारतीय बॉक्सर, विश्वनाथ-वंशज और देविका ने जीता गोल्ड मेडल
IBA Youth Men’s and Women’s World Championships 2022: भारतीय बॉक्सर विश्वनाथ सुरेश, वंशज और देविका घोरपड़े ने युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कमाल कर दिया है। तीनों मुक्केबाज स्पेन में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे।
विश्वनाथ, वंशज और देविका
नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश, वंशज और देविका घोरपड़े ने स्पेन के ला नुसिया में चल रही आईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। चेन्नई में जन्में विश्वनाथ ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में फिलीपींस के रोनेल सुयोम को हराकर सोने का तमगा हासिल किया।
इसके बाद रिंग पर उतरी भावना शर्मा को महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में उज्बेकिस्तान की गुलसेवर गनीवा से 0-5 से हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। आशीष (54 किग्रा) रजत पदक हासिल करने वाले अन्य भारतीय थे। वह जापानी मुक्केबाज युता साकाई से 1-4 से हार गए। पुणे की रहने वाली देविका ने महिलाओं के 52 किग्रा फाइनल में इंग्लैंड की लॉरेन मैकी को हराकर भारत के खाते में दूसरा स्वर्ण पदक जोड़ा।
संबंधित खबरें
युवा एशियाई चैंपियन वंशज ने भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। सोनीपत के रहने वाले इस मुक्केबाज ने पुरुषों के 63.5 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जॉर्जिया के देमूर कजाया को आसानी से हराया। भारत 11 पदकों के साथ इस प्रतियोगिता में शीर्ष पर है। उसके बाद उज्बेकिस्तान (10), आयरलैंड (सात) और कजाकिस्तान (सात) का का नंबर आता है।
इस साल चैंपियनशिप में 73 देशों के लगभग 600 मुक्केबाजों ने भाग लिया। भारत ने महिला वर्ग में आठ पदक जीते जो कि रिकॉर्ड है। रवीना (63 किग्रा) और कीर्ति (81 किग्रा से अधिक) प्रतियोगिता के आखिरी दिन महिला वर्ग के फाइनल में भारत के खाते में दो और स्वर्ण पदक जोड़ सकती हैं। रवीना और कीर्ति क्रमशः नीदरलैंड की मेगन डेक्लेर और आयरलैंड की एलिजाबेथ डी आर्सी से भिड़ेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश के चलते खेल रुका, देखें ब्रिसबेन के मौसम का हर अपडेट
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited