एशिया कप के लिए टीम इंडिया में अचानक एंट्री मिलने पर क्या बोले 20 साल के तिलक वर्मा, यहां जानिए
Tilak Varma, Asia Cup 2023: आगामी 30 अगस्त से शुरू होने से जा रहे एशिया कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें एक नाम चौंकाने वाला था। ये नाम था 20 साल के तिलक वर्मा का जिन्होंने अब तक एक भी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस खबर को सुनने के बाद क्या बोले तिलक वर्मा, आइए जानते हैं।
तिलक वर्मा (Instagram/TilakVarma)
- एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री
- 20 साल के तिलक वर्मा को मिली जगह तो भावुक हुए
- तिलक ने खुलकर कहा कि ये सपने जैसा है
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम में पहली बार चुने जाने के बाद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह लिस्ट ए क्रिकेट की अपनी फॉर्म को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जारी रखने में सफल होंगे। वामहस्त बल्लेबाज वर्मा ने इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए पदार्पण किया था। वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
वर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 25 मैचों में 56.18 के प्रभावी औसत से रन बनाये हैं। उन्होंने इस दौरान पांच शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
संबंधित खबरें
वर्मा ने एक वीडियो साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं एकदिवसीय क्रिकेट खेलने को लेकर वास्तव में आश्वस्त हूं। मैंने अपने राज्य के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अंडर-19 (स्तर) में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि मैं वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एकदिवसीय में सीधे एशिया कप में पदार्पण करूंगा। मैंने भारत के लिए वनडे खेलने का सपना हमेशा देखा है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’’ मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह मेरा सपना था कि भारत के टी20 में पदार्पण करने के एक साल के अंदर वनडे में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं। मुझे टी20 में देश के लिए खेलने का मौका मिला और फिर एशिया कप में मुझे बुलावा आ गया। मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं।’’
वर्मा ने कहा कि भारतीय और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान हमेशा उनका साथ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित भाई ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। जब मैं आईपीएल में खेल रहा था तो वह खुद ही मेरे पास आते थे। मैं शुरुआत में आईपीएल में थोड़ा नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे खेल का लुत्फ उठाने की सलाह दी और कहा कि जब भी किसी मदद की जरूरत हो तो मैं उन से संपर्क कर सकता हूं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited