तुझे पता नहीं है तूने क्या किया हैः श्रीधर ने रोहित और पंत को लेकर दिलचस्प कहानी बताई

Rohit Sharma and Rishabh Pant: भारत के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने रोहित शर्मा और युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को लेकर दिलचस्प किस्सा बताया है।

rishabh_pant

रिषभ पंत

तस्वीर साभार : Times Now Digital

Sridhar on Rohit Sharma and Rishabh Pant: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में तो जमकर अपना जलवा बिखेरा लेकिन हाल में क्रिकेट के छोटे प्रारूप में उनसे जैसी उम्मीद की जा रही थी, वो वैसा नहीं खेल पा रहे हैं। टी20 विश्व कप 2022 करीब होने की वजह से उनको लेकर चर्चा और बढ़ती जा रही है और इसी के साथ वो लगातार आलोचकों के निशाने पर भी आते जा रहे हैं।

उधर भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने रिषभ पंत को लेकर अलग रुख अपनाते हुए बयान दिया है। उनका कहना है कि ये अच्छा ही है कि अब पंत ने टी20 में अपना वो रूप नहीं दिखाया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं, क्योंकि इससे कुछ बहुत ही रोचक देखना अभी बाकी रहता है। क्रिकेट.कॉम से बात करते हुए श्रीधर ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत के बल्ले से जलवे और रोहित शर्मा के साथ उनकी एक दिलचस्प बातचीत का जिक्र भी किया है।

श्रीधर ने बताया कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में एक मैच के बाद रिषभ पंत ने बातचीत करते हुए उनको बताने की कोशिश की थी कि ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर करिश्माई प्रदर्शन करते हुए उन्होंने क्या कमाल किया है। श्रीधर ने कहा, "हम टीम रूम में थे और रोहित ने आकर रिषभ से कहा- तुझे पता नहीं है तूने क्या किया है आज। और रिषभ बिल्कुल नॉर्मल थे, मानो उसने दिल्ली के गर्म मौसम में 90+ रन बनाए हो।"

श्रीधर ने आगे कहा, "अच्छा है कि अब तक उसने सफेद बॉल क्रिकेट में अपना जलवा नहीं दिखाया है, इसका मतलब साफ है कि अभी काफी कुछ देखना बाकी है। मैं आपको पक्का बता सकता हूं कि कुछ बहुत बड़ा वो करने वाला है। हमने देखा था कि उसने मैनचेस्टर में क्या किया था। अगर ये एक संकेत है तो अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए। चिंता मत कीजिए कि पहले क्या हुआ, भविष्य उज्जवल है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited